उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: नेपाली महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, आरोपी गिरफ्तार

राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र में एक होटल में नेपाली महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने एफआईआर नागपुर में दर्ज कराई थी.

lucknow news
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 6, 2020, 6:08 PM IST

लखनऊ:राजधानी में अपराध रोकने के लिए पुलिस अपराधियों की लगातार धरपकड़ कर रही है. चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत एक होटल में एक नेपाली महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. डीसीपी चारू निगम के निर्देशानुसार एक घंटे के अंदर चिनहट पुलिस ने आरोपी प्रवीण यादव को गिरफ्तार कर लिया.

पीड़ित नेपाली महिला ने बताया कि उसे दिल्ली से एक उसकी दोस्त लखनऊ एक होटल लेकर आई थी. जहां पर उसकी दोस्त का मुंहबोला भाई प्रवीण उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहता था. महिला के विरोध करने पर उसने धमकाया. महिला ने चिनहट पुलिस को लिखित रूप में इसकी सूचना दी और कहा कि मेरे साथ प्रवीण यादव नाम का युवक दुष्कर्म करता है. इस संबंध में चिनहट पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया. मुकदमा दर्ज करने के एक घंटे बाद ही प्रवीण कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

नागपुर से मामला लखनऊ हुआ ट्रांसफर
नागपुर के पुलिस प्रमुख अमितेश कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि कोराडी पुलिस स्‍टेशन में इस मामले की एफआईआर दर्ज की गई है. यह मामला यूपी ट्रांसफर कर दिया गया है, क्‍योंकि अपराध लखनऊ में ही हुआ था और आरोपी भी वहीं रहता है.

डीसीपी ने दी जानकारी
डीसीपी चारू निगम ने बताया कि कुछ दिन पहले पीड़ित महिला लखनऊ आई थी. उसने एक एफआईआर नागपुर में दर्ज कराई थी. घटना चिनहट थाना की थी. नागपुर से एक पुलिस टीम पीड़िता के साथ चिनहट आई थी. इस मामले में कार्रवाई की गई. यह महिला 2018 में इंडिया में आई थी. इस महिला को काम की जरूरत थी तो वह दिल्ली, सूरत और कई जगहों रही. फिर वह लखनऊ आ गई थी. यहां वह अभियुक्त के संपर्क में आई. वह होटल में रहती थी. युवती ने प्रवीण पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं. आगे की जानकारी विवेचना में पता चलेगा. अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details