उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, दिनदहाड़े फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार

गुडंबा थाना क्षेत्र में 17 अप्रैल को मडियांव से आती हुई लाल रंग की ब्रेजा कार पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी. इन बदमाशों की मंगलवार को इंदिरानगर अंतर्गत पिकनिक स्पॉट रोड पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

etv bharat
पुलिस और बदमाश

By

Published : Apr 27, 2022, 3:47 PM IST

लखनऊ : गुडंबा थाना क्षेत्र में 17 अप्रैल को मडियांव से आती हुई लाल रंग की ब्रेजा कार पर फायरिंग करने वाले बदमाशों की मंगलवार को इंदिरानगर अंतर्गत पिकनिक स्पॉट रोड पर पुलिस से मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के दोनों पैरों में गोली लगी है. वहीं, अभियुक्त को पुलिस टीम द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए भाऊराव देवरस हॉस्पिटल भेज दिया गया.

दरअसल, लंबे समय से फरार चल रहा लव अरोड़ा पुत्र स्वर्गीय दिनेश कुमार निवासी जिला आजमगढ़ ने अपने साथियों के साथ मिलकर नीलांश वाटर पार्क से घर जा रहे कार सवार लोग पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. साथ ही बम भी मारे थे. इसमें कार सवार बाल-बाल बच गए थे. इसे लेकर लखनऊ कमिश्नर की लापरवाही सामने आई थी. मामले को संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से गुडंबा थाना प्रभारी सतीश चंद्र साहू और दो दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया था.

पढ़ेंः लखनऊ में छात्र राहुल के हत्यारोपी सहित जिला बदर अपराधी गिरफ्तार

इसके बाद स्थानीय पुलिस टीम और क्राइम ब्रांच की मदद से तत्काल प्रभाव से 2 दिनों के अंदर घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया गया. दूसरी तरफ गिरोह का मास्टरमाइंड लव अरोड़ा फरार चल रहा था. इसे लेकर पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. मंगलवार को चेकिंग के दौरान जब काले रंग की बिना नंबर प्लेट की बाइक पुलिस टीम ने रोकी तो अभियुक्त इंदिरा नगर क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट की तरफ भागने लगा. पुलिस पर फायरिंग करने लगा. पुलिस की जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के दोनों पैरों में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा. एडीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details