उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटी के घर से लौट रहे ठेकेदार की ट्रक और स्कूल चौकीदार की डीसीएम की टक्कर से मौत

राजधानी लखनऊ में हुई दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. मोहनलालगंज में थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से बेटी के घर से लौट रहे ठेकेदार पिता की मौत हो गई. वहीं गोसाईगंज थाना क्षेत्र में डीसीएम की टक्कर से स्कूल चौकीदार की जान चली गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 25, 2023, 8:53 PM IST

लखनऊ : शहर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक ठेकेदार और चौकीदार की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक बंथरा के गढ़ी चुनौटी निवासी महेंद्र प्रताप सिंह (61) ठेकेदार थे. वह स्कूटी से बेटी की ससुराल निगोहां गए थे. लौटते समय मोहनलालगंज क्षेत्र में एक बेकाबू ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी. राहगीरों की मदद से पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जहां उनकी मौत हो गई. ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

थाना प्रभारी आलोक राव के मुताबिक महेंद्र प्रताप सिंह बेटी के घर से लौट रहे. मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में उनकी स्कूटी में ट्रक ने टक्कर मार दी थी. अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था. ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. परिवारवालों ने अभी किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


उधर, गोसाईंगंज के कोडरा निवासी रामरूप (43) स्कूल में चौकीदार थे. वह साइकिल से कहीं जा रहे थे. सुल्तानपुर हाईवे पर नायरा पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार डीसीएम ने रामरूप को टक्कर मार दी. इसके बाद अनियंत्रित होकर डीसीएम सड़क किनारे खड़े ट्रक से भिड़ गया. रामरूप की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं दुर्घटना के बाद हिमाचल के सोलन निवासी चालक रवि डीसीएम में आधे घंटे तक फंसा रहा. राहगीरों की मदद से उसे किसी तरह बाहर निकाला गया. गोसाईंगंज इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि डीसीएम चालक को ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें : DCP Traffic Office के सामने आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकराईं, शोरूम से एसयूवी खरीद घर जा रहे डॉक्टर की गाड़ी को ऑडी ने उड़ाया

Accident News : नशे में धुत कार सवार ने राहगीरों को मारी टक्कर, 112 मुख्यालय के पास पलटी बेकाबू कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details