उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में हादसाः सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियों को टक्कर मारते हुए सड़क पर पलटी कार - उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जारी हादसों का सिलसिला. वहीं दूसरी तरफ तेज रफ्तार स्कॉर्पियो राजधानी के लोहिया चौराहे पर बने फाउंटेन में घुसी. शराब के नशे में गाड़ी चलाना रही हादसे की वजह.

लखनऊ में सड़क हादसा
लखनऊ में सड़क हादसा

By

Published : Dec 24, 2021, 7:09 AM IST

लखनऊ: आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में हादसों का सिलसिला जारी है. ताजा मामला राजधानी लखनऊ का है. जहां थाना गोमतीनगर इलाके में देर रात सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियों को टक्कर मारते हुए एक कार सड़क पर पलट गई. इस हादसे में 2 लोग घायल हो गए हैं. वहीं राहत की बात है कि अन्य गाड़ियों में कोई भी मौजूद नहीं था.

यह भी पढ़ें- इरादत नगर क्षेत्र में बाइक से घर जा रहा परिवार हादसे का शिकार, पिता और बेटी की मौत


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना गोमतीनगर पुलिस फोर्स घायलों को ढूंढने में लग गई लेकिन घायल हुए दोनों युवक मौके से फरार हो गए. वहीं दूसरी तरफ आज ही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो राजधानी के लोहिया चौराहे पर बने फाउंटेन में घुस गई. हालांकि इस हादसे में चालक को गंभीर चोट नहीं आई हैं. वहीं हादसे की वजह शराब के नशे में गाड़ी चलाना सामने आया है.

एसएचओ गोमती नगर केशव तिवारी ने बताया कि एक कार तेज स्पीड से हुसड़ियां चौराहे की तरफ आ रही थी. तभी सड़क किनारे खड़ी गाड़ी से टकरा गई. टकराने के बाद कार तीन बार पलटी खाकर सड़क के किनारे पलट गई. मौके पर मौजूद राहगीरों के मुताबिक, चालक नशे में थे और गाड़ी पलटते हुए घायल अवस्था में गाड़ी से निकल कर भाग गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details