लखनऊ:अब तक कांग्रेस पार्टी विधानमंडल दल की उपनेता रहीं आराधना मिश्रा ने शुक्रवार को विधानसभा पहुंचकर नेता विधानमंडल दल का पदभार ग्रहण किया. नए प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आराधना मिश्रा को सीएलपी लीडर का पदभार ग्रहण कराया. पदभार ग्रहण करने के बाद आराधना मिश्रा ने प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे को पत्र सौंपा.
- आधिकारिक तौर पर कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता के रूप में आराधना मिश्रा 'मोना' ने पदभार ग्रहण किया.
- नए प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आराधना मिश्रा को सीएलपी लीडर का पदभार ग्रहण कराया.
- शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर आराधना मिश्रा ने विधानसभा में पदभार ग्रहण किया.
- इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी आदि मौजूद रहे.
- आराधना मिश्रा ने कहा मैं सरकार की जिम्मेदारी तय करूंगी और सड़कों पर भी रहूंगी.