उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तिरुपति ज्वैलर्स पर लूट का मामला: 'AAP' ने यूपी सरकार पर उठाए सवाल - aap targeted up government

तिरुपति ज्वैलर्स लूट मामले में AAP ने यूपी की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल. पीड़ित परिवार से मिला AAP का प्रतिनिधिमंडल, बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए उठाई आवाज.

'AAP' ने यूपी सरकार पर उठाए सवाल
'AAP' ने यूपी सरकार पर उठाए सवाल

By

Published : Dec 9, 2021, 9:04 PM IST

लखनऊ :राजधानी के कपूरथला में तिरुपति ज्वैलर्स प्रतिष्ठान में दिन-दहाड़े हुई लूट के मामले में आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं. इस घटना के बाद आप के प्रदेश सह प्रभारी नदीम अशरफ जायसी की अध्यक्षता में एक प्रत‍िन‍िध‍िमंडल ने गुरुवार को पीड़ित कारोबारी से मुलाकात की. प्रतिनि‍ध‍िमंडल के सदस्‍यों ने पीड़‍ित सर्राफ से घटना की जानकारी ली.


बता दें कि लखनऊ के व्यस्त इलाके में अलीगंज थाना क्षेत्र के कपूरथला चौराहे के पास तिरुपति ज्वैलर्स की दुकान पर 8 दिसंबर 2021 को बेखौफ बदमाशों ने लूटपाट की थी. असलहाधारी बदमाश फायरिंग करते हुए लाखों की लूट करने के बाद फरार हो गए थे. ज्वैलर्स की दुकान पर काम कर रहे कर्मचारी सरवन ने बदमशों को रोकने की कोशिश. लेकिन बदमाश कर्मचारी को गोली मारकर मारकर फरार हो गए थे.

दिन-दहाड़े हुई इस लूट के मुद्दे पर आप ने सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. आप के प्रदेश सह प्रभारी नदीम अशरफ जायसी ने कहा कि राजधानी का जब यह हाल है, तो प्रदेश के दूर-दराज इलाकों की सुरक्षा व्‍यवस्‍था का अंदाजा लगाया जा सकता है. उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौंसले बुलंद हो गए हैं. उन्होंने कहा कि योगी राज में बेखौफ बदमाशों ने ज‍िस तरह से त‍िरूपत‍ि ज्‍वैलर्स में डकैती डाली है, उससे पूरे व्‍यापारी समाज में खौफ पैदा हो गया है.

यह पहली घटना नहीं है जब उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था कटघरे में है. आप ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की. साथ ही बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने की आवाज उठाई. आप नेता नदीम अशरफ ने कहा कि यदि अपराधी जल्द नहीं पकड़े गए तो व्यापारी को न्याय दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगी.

इसे पढ़ें- तिरुपति ज्वैलर्स की दुकान में फिर हुई लाखों की लूट, एक कर्मचारी घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details