उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AAP सांसद संजय सिंह ने कंगना पर बोला हमला, बोले- शहीदों का अपमान करने वाली रनौत को जेल में होना चाहिए - संजय सिंह ने कंगना पर बोला हमला

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत से पद्मश्री सम्मान वापस लिए जाने और उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है. सांसद संजय सिंह ने ट्वीट करके कहा है, 'कंगना रनौत ने हमारे महान शहीदों का अपमान किया, सरकार को उनसे पद्मश्री वापस लेना चाहिए.' उन्होंने कंगना रनौत के मामले पर मोदी सरकार को भी घेरने की कोशिश की.

AAP सांसद संजय सिंह ने कंगना पर बोला हमला
AAP सांसद संजय सिंह ने कंगना पर बोला हमला

By

Published : Dec 7, 2021, 5:48 PM IST

लखनऊ:आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत से पद्मश्री सम्मान वापस लिए जाने और उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है. सांसद संजय सिंह ने ट्वीट करके कहा है, 'कंगना रनौत ने हमारे महान शहीदों का अपमान किया, सरकार को उनसे पद्मश्री वापस लेना चाहिए.' उन्होंने कंगना रनौत के मामले पर मोदी सरकार को भी घेरने की कोशिश की. संजय सिंह ने कहा कि शहीदों का अपमान करने वाली कंगना रनौत को केंद्र सरकार सुरक्षा देकर पूरे देश में घूमने की छूट दे रही है. उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

कंगना के विवादित बयानों को लेकर समय देशभर में काफी चर्चा हो रही है. सांसद संजय सिंह का कहना है, यह हमारे देश के महान सपूतों का अपमान है. उन क्रांतिकारियों का अपमान है जिन्होंने इस आजादी के लिए अपनी जान दी और ऐसे लोगों को मोदी सरकार विशेष सुरक्षा देकर देश भर में घूमने की छूट दे रही है. मेरा मानना है कि ऐसे लोगों को जेल में रखा जाना चाहिए और उससे सम्मान वापस लेना चाहिए.'

इन बयानों पर घेरी गई कंगना रनौत
गौरतलब है कि कंगना रनौत ने बीते दिनों एक मीडिया समूह की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विवादित बयान दिया था. इसमें कंगना ने कहा था- हमें जो आजादी 1947 में मिली वो भीख में मिली थी. भारत को असली आजादी साल 2014 में मिली है. इसे लेकर कंगना की खूब आलोचना हो रही है. लोगों ने इसे स्वतंत्रता सेनानियों का सरासर अपमान बताया है.
इसके अलावा कंगना ने गांधी की अहिंसा का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि दूसरा गाल आगे करने से 'भीख' मिलती है न कि आजादी.

संजय सिंह का ट्वीट
देशभर में हो रहा विरोध
सिर्फ सांसद संजय सिंह ही नहीं बल्कि देशभर में कंगना का इन विवादित बयानों के चलते विरोध हो रहा है. करीब 4 दिन पहले पंजाब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें कंगना की कार के बाहर कुछ लोग प्रदर्शन करते हुए साफ नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details