अडानी, महंगाई, किसानों -बेरोजगारी के लिए Aam Aadmi Party करेगी यह काम, 23 नवंबर को मुरादाबाद में लोकतंत्र बचाओ रैली - UP Politics
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) अगले एक महीने तक यूपी में अभियान चलाएगी. अभियान के माध्यम से कार्यकर्ता लोगों को केंद्र सरकार की नीतियों से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करेंगे. इस कड़ी में प्रदेश में कुल आठ सभाएं होंगी और पहली रैली मुरादाबाद में 23 नवंबर को होगी.
लखनऊ :आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश में घर-घर जाकर अभियान चलाएगी. पार्टी अगले एक महीने में उत्तर प्रदेश के 25 लाख घरों तक कार्यकर्ताओं को भेजेगी. कार्यकर्ताओं को घर-घर भेजने के साथ ही पार्टी एक पर्चा भी लोगों तक पहुंचाएगी. जिसमें केंद्र सरकार की नीतियों के कारण देश में बढ़ी महंगाई, बेरोजगारी, किसानों के मुद्दे और मोदी, अडानी के डिस्टर्ब के बारे में लोगों को जागरूक करने का काम करेगी. इसके अलावा देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए पार्टी की ओर से 23 नवंबर से लोकतंत्र बचाओ रैली की शुरुआत की जा रही है. इस रैली की पहली शुरुआत मुरादाबाद से हो रही है. इसमें उत्तर प्रदेश के नेताओं के साथ दिल्ली सरकार के बड़े मंत्री विधायक और देश के बड़े नेता शामिल होंगे.
यह जानकारी आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने पार्टी कार्यालय में मीडिया को दी. उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षण अरविंद केजरीवाल व उत्तर प्रदेश के प्रभारी सांसद संजय सिंह उत्तर प्रदेश में जो पिछले तीन महीने से लगातार अपने संगठन निर्माण की प्रक्रिया कर रही है. उत्तर प्रदेश के प्रभारी सांसद संजय सिंह ने एक समय सीमा के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जिला कमेटी, विधानसभा कमेटी, ब्लाॅकों की कमेटी, गांव व तहसील की कमेटी बनी थी. इस प्रक्रिया है 30 नवंबर तक पूरा करना था. जिसे हमने लगभग पूरा कर लिया है.
आम आदमी पार्टी का आप.
स्टेट कमेटी का होगा गठन
उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी अपने स्टेट कमेटी का भी गठन करेगी. जिसका ऐलान अगले कुछ दिनों में किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश में एक मजबूत संगठन के सहारे अरविंद केजरीवाल की जो सोच है, दिल्ली और पंजाब सरकार का जो काम है.
दिल्ली सरकार ने जो शिक्षा के क्षेत्र में, मेडिकल के क्षेत्र में, बिजली के क्षेत्र में व पानी के क्षेत्र में जो ऐतिहासिक काम किया है.
पंजाब में जो भगवान मान की सरकार ने काम किया है. उसी मॉडल को उस काम को उत्तर प्रदेश में घर घर ले जाने का काम करेंगे.
इस पर्चा अभियान के साथ जब हमारे कार्यकर्ता लोगों के घरों में जाएंगे तो भी इस मॉडल की चर्चा करेंगे. साथ ही आने वाले दिनों में हम एक मजबूत संगठन में बनाएंगे.
संजय सिंह की मेहनत को आगे बढ़ाएंगे और आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में काम किया राजनीति में विकास की राजनीति हो यह उसकी कोशिश पार्टी की होगी.
23 नवंबर को मुरादाबाद से शुरू होगी रैली :आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र बचाने को लेकर आठ बड़ी रैली करेगी. जिसकी शुरुआत 23 नवंबर को मुरादाबाद से हो रही है. जिस तरीके से विपक्ष के नेताओं पर सरकार से सवाल पूछने वालों पर सामाजिक कार्यकर्ताओं विपक्ष के नेताओं आरटीआई कार्यकर्ता जो भी लोग सरकार के न कभी पर सवाल पूछ रहे हैं. सरकार उनके खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है. इस लोकतंत्र के अंदर जहां लोगों को अपनी बात कहने की आजादी है विपक्ष का काम है. सरकार से सवाल पूछना विपक्ष जहां अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है. सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है तो लोकतंत्र बचाने को लेकर आम आदमी पार्टी लोकतंत्र बचाओ रैली आयोजित करने जा रही है तीसरी बात यह है कि उत्तर प्रदेश में हम लगातार पार्टी के पदाधिकारी सामाजिक कार्यकर्ताओं आरटीआई कार्यकर्ताओं से बात कर रहे हैं.