उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज से आगाज हो रहा है आम आदमी पार्टी का पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन - लखनऊ खबर

आम आदमी पार्टी आज से लखनऊ में गांधी भवन प्रेक्षागृह में पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आगाज करने जा रही है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह होंगे. कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं कैसे दूर होंगी इस पर भी चर्चा होगी.

आम आदमी पार्टी का पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन
आम आदमी पार्टी का पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन

By

Published : Sep 5, 2021, 2:28 PM IST

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी के बैनर तले विजयी 83 पंचायत सदस्य 300 ग्राम प्रधानों का पार्टी की ओर से सम्मान किया जाएगा। इसके लिए 5 सितंबर यानि आज लखनऊ में गांधी भवन प्रेक्षागृह में पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में सभी को बुलाया गया है.
पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनय पटेल के नेतृत्व में किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह होंगे. कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं कैसे दूर होंगी इस पर भी चर्चा होगी.



सभाजीत सिंह ने किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी सदन से लेकर चौपाल तक किसानों के आंदोलन के समर्थन में खड़ी है. फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने के अधिकार को लेकर हर किसान के मन में असंतोष है. जो किसान खेतों में व्यस्त हैं, वो भी सरकार की नीतियों से परेशान हैं. ऐसी हर पीड़ा को आम आदमी पार्टी के पंचायत प्रकोष्ठ का गांव की समस्या पर सम्मेलन में मंच मिलेगा.



वहीं, आप प्रवक्ता वैभव माहेश्‍वरी ने नए मीटर लगाने की तैयारी पर भी सवाल खड़ा क‍िया. उन्होंने कहा क‍ि पहले स्‍मार्ट मीटर लगे तो तीन गुना ब‍िल आने लगे, अब व‍िभाग फोर जी मीटर लगाने की योजना बना रहा है. व‍िभाग के पुराने इतिहास को देखें तो डर लगता है क‍ि‍ कहीं फोर जी मीटर से चार गुना ब‍िल न आने लगे. ऐसे में जब तक इन मीटरों की व‍िश्‍वसनीयता पूरी तरह से परख न ली जाए, इनका इस्‍तेमाल न क‍िया जाए. उन्होंने कहा कि कृपया इस बार मीटरों को लगाने से पहले उपभोक्‍ताओं को यह आश्‍वस्‍त क‍िया जाए क‍ि नया मीटर नई तकनीक के नाम पर उनसे अतिरिक्‍त चार्ज करके उनकी गाढ़ी कमाई लूटने का काम नहीं करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details