लखनऊःविधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आने लगा है, वैसे-वैसे प्रदेश की सियासी हलचल तेज हो गई है. उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन इन सब के बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Rajya Sabha MP Sanjay Singh) एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने शुक्रवार को राजधानी के गोमतीनगर थाने में तहरीर देकर अपने आप को जान से मारने की धमकी देने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है
पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि उनका मोबाइल नंबर उनके साथी अजित त्यागी के नंबर पर डायवर्ट रहता है. बकौल संजय बीती 24 तारीख को उनके डायवर्टेड नंबर पर 9772277354 नंबर से एक शख्स का काल आया. कॉल संजय के साथी अजित त्यागी ने उठाया तो सामने से उक्त शख्स ने संजय सिंह से बात करनी चाही. इसके बाद उसी नंबर पर सांसद संजय सिंह को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा और अजित त्यागी से कहा कि संजय सिंह को गोली मार दूंगा. इसके बाद गोमतीनगर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. इंस्पेक्टर गोमतीनगर का कहना है कि पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि धमकी किसने और क्यों दी है.