उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंधकार में रहने को तैयार है जनता, लुटने को तैयार नहीं हैः AAP

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने योगी सरकार पर हमला बोला है. स्मार्ट मीटर से परेशान 1,440 उपभोक्ताओं के कनेक्शन कटवाने की खबर पर वैभव माहेश्वरी ने योगी सरकार से जवाब मांगा है.

वैभव माहेश्वरी
वैभव माहेश्वरी

By

Published : Jan 15, 2021, 9:14 PM IST

लखनऊः स्मार्ट मीटर से हो रही गलत बिलिंग के कारण 1,440 उपभोक्ताओं ने विद्युत कनेक्शन कटवा दिया है. इस पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने योगी सरकार पर हमला बोला है. पार्टी की तरफ से जारी बयान में वैभव माहेश्वरी ने कहा कि प्रदेश की जनता स्मार्ट मीटर से त्रस्त है, लेकिन सरकार को लोगों की तकलीफ नहीं दिख रही. लोगों की शिकायतों का समाधान करने की जगह सरकार उनकी आंखों में धूल झोंक रही है. जनता अंधेरे में रहने लिए तैयार है, लेकिन लुटने के लिए तैयार नहीं है.

परेशान हो चुकी है जनता
आप प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि स्मार्ट मीटर से की जा रही ठगी से प्रदेश की जनता परेशान हो चुकी है. लोग मजबूर होकर बिजली कनेक्शन कटवा रहे हैं. प्रदेश की जनता अंधकार में जीने को तैयार है, लेकिन स्मार्ट मीटर से लुटने को तैयार नहीं हैं. सरकार उपभोक्ताओं को समाधान देने के बजाय नित नए तरीकों से उनको लूटने की योजना बनाने में जुटी है. जांच के नाम पर फर्जी कमेटियां गठित कर दी जाती हैं. जनता त्रस्त है और सरकार उनकी आंखों में धूल झोंक रही है.

भ्रष्टाचार के कारण घाटे में विभाग
उन्होंने कहा दिल्ली में आमजन को मुफ्त बिजली देकर भी बिजली कंपनियां फायदे में हैं. ईमानदार राजनीति के चलते सरकार भी फायदे में है, लेकिन उत्तर प्रदेश में सरकारी भ्रष्टाचार के कारण सरकार, विभाग और बिजली कंपनियां हर वक्त घाटे का रोना रोती रहती हैं. घाटे की आड़ में प्रदेश की जनता को स्मार्ट मीटर के जरिए लूटा जा रहा है.

बिजली चालू कराए सरकार
वैभव माहेश्वरी ने कहा कि जिन 1,440 उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर कनेक्शन कटाया है, सरकार अविलंब सामान्य मीटर लगाकर उनकी बिजली सप्लाई चालू कराए. साथ ही प्रदेश की जनता को सरकार बताए कि स्मार्ट मीटर कब तक वापस लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details