लखनऊ :राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकरेल के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि इंदल नाम का युवक दोपहर के समय अपने घर से नाराज होकर निकला था और परिवार से कह कर आया था कि मैं अब कभी नहीं आऊंगा. कुछ देर तक परिजनों ने इंदल की बात को झूठा समझा. काफी समय बीत जाने के बाद भी जब इंदल अपने घर वापस नहीं लौटा तब परिजनों को चिंता हुई. घबराए परिजनों ने इंदल की तलाश शुरू कर दी लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना