लखनऊ: राजधानी के नाका थाना क्षेत्र अंतर्गत पानदरीबा कॉलोनी में नशे की हालत में एक व्यापारी ने सुसाइड से पहले अपनी पत्नी को गोली मार दी थी. वहीं गंभीर रूप से घायल पत्नी की शुक्रवार को इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई.
लखनऊ: व्यापारी ने पत्नी को गोली मारने के बाद किया सुसाइड - व्यापारी ने पत्नी को मारी गोली
राजधानी लखनऊ में व्यापारी ने मंगलवार रात पत्नी को गोली मारने के बाद खुद आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद गंभीर रूप से घायल अवस्था में पत्नी को इलाज के लिये भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.
मामला राजधानी के नाका क्षेत्र स्थित पानदरीबा का है, जहां मंगलवार देर रात व्यापारी अनुरूप सिंह ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. बता दें कि व्यापारी ने खुदकुशी करने से पहले पत्नी मधु सिंह को भी गोली मारी थी. इस दौरान पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मधु सिंह को ट्रामा सेंटर भर्ती कराया, जिसकी गुरूवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई.
वहीं पुलिस ने व्यापारी के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. पुलिस का कहना है कि घटना की असल वजह अभी साफ नहीं हो पाई है, जांच में जो भी सामने आएगा उसके आधार पर आगे विधिक कार्यवाही की जाएगी.