लखनऊ:आगामी 16 जून को रेलवे प्रशासन एक ट्रिप के लिए गोरखपुर से एलटीटी 05401 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन का संचालन करेगा. ट्रेन संख्या 05402 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन का संचालन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 18 जून को किया जाएगा. ट्रेन में जनरेटर सह लगेजयान के दो, सामान्य द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान के सात, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के छह व वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो कोच सहित कुल 21 कोच लगेंगे.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05401 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस समर स्पेशल ट्रेन 16 जून को गोरखपुर से शाम सात बजे चलकर खलीलाबाद से शाम 19.42 बजे, बस्ती से 20.11 बजे, गोण्डा से 21.45 बजे रवाना होगी. दूसरे दिन 17 जून को ऐशबाग से 00.50 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 02.50 बजे, भरवा सुमेरपुर से 04.17 बजे, रगौल से 04.34 बजे, बांदा से शाम छह बजे, चित्रकूट धाम से शाम 07.02 बजे, सतना से 08.50 बजे, कटनी से 10.05 बजे, जबलपुर से 11.25 बजे, इटारसी से 17.10 बजे, भुसावल से 21.20 बजे आगे के लिए जाएगी. तीसरे दिन नासिक रोड से रात 01.03 बजे और कल्याण से तड़के 03.55 बजे छूटकर सुबह पांच बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
इसे भी पढ़ें:यात्रियों के लिए खुशखबरी: मुंबई समेत अन्य महानगरों को जाने वाली 10 जोड़ी ट्रेनों के फेरो में वृद्धि
इस दिन गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल ट्रेन का एक ट्रिप के लिए होगा संचालन
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रेलवे ने गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन एक ट्रिप के लिए ही चलेगी. जानें, ट्रेन का दिन और समय...
उन्होंने बताया कि वापसी यात्रा में 05402 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 18 जून को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से सुबह 07.50 बजे चलेगी. कल्याण से 08.38 बजे, नासिक रोड से 10.58 बजे, भुसावल से दोपहर 14.25 बजे, इटारसी से 18.50 बजे, जबलपुर से राय 22.40 बजे, कटनी से 23.55 बजे रवाना होगी. दूसरे दिन 19 जून को सतना से रात 01.20 बजे, चित्रकूट धाम से तड़के 03.35 बजे, बांदा से सुबह 05.30 बजे, रगौल से 06.12 बजे, भरवा सुमेरपुर से 06.30 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 08.55 बजे, ऐशबाग से 11.05 बजे, गोण्डा से 13.35 बजे, बस्ती से 14.53 बजे चलेगी. इसके बाद खलीलाबाद से दोपहर 15.22 बजे छूटकर शाम 16.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.