लखनऊ : पारा के पूर्वी दीन खेड़ा स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में रात करीब 11:30 बजे पास रखे ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग होने से भीषण आग लग गई. रात में ड्यूटी पर तैनात चौकीदार विनोद व रामदीन ने मालिक को घटना की जानकारी दी. आग लगने की सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियों ने देर रात मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. फैक्ट्री आलमबाग निवासी हरविंदर सरदार की बताई जा रही है.
लखनऊ : प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका - लखनऊ समाचार
राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में देर रात एक प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग से फैक्ट्री के अंदर रखा माल जलकर खाक हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की करीब 20 गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग
इसे भी पढ़ें -अमेजन के जंगलों जैसी आग से बचा रहा है यूपी का 'फायर अलर्ट सिस्टम'
प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग -
- राजधानी के पारा के पूर्वी दीन खेड़ा का है मामला.
- एक प्लाईवुड फैक्ट्री में बुधवार रात आग लग गई.
- घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की करीब 20 गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
- फैक्ट्री आलमबाग निवासी हरविंदर सरदार की बताई जा रही है.
- आग से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.
- आग से फैक्ट्री में लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
- आग लगने का कारण ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग होना बताया जा रहा है.