लखनऊ:राजधानी के पक्का पुल से एक शख्स ने गोमती नदी में छलांग लगा दी. इससे लोगों में अफरातफरी मच गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता युवक गहरे पानी मे डूबने लगा. आनन-फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी गई.
लखनऊ: युवक ने गोमती नदी में लगाई छलांग, आधे घंटे के बाद मिला शव - लखनऊ
लखनऊ के पक्का पुल से एक युवक गोमती नदी में कूद गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक के शव को बाहर निकाला. मामले की जांच शुरु कर दी गई है.
युवक ने गोमती नदी में कूदकर दी जान
मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से पानी में डूबे युवक की तलाश शुरू कर दी. करीब आधा दर्जन से ज्यादा गोताखोरों ने युवक की तलाश शुरू की. करीब आधे घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को गहरे पानी से निकाला गया. पुलिस युवक को ट्रामा सेंटर ले गई जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.