उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्विटर पर UP-112 नाम से फर्जी अकाउंट, ADG ने साइबर सेल से की शिकायत - fake twitter account

ट्विटर पर एक यूपी डायल-112 का फर्जी अकाउंट मिला है, जिसकी शिकायत यूपी-112 के एडीजी असीम अरुण ने साइबर सेल से की है. साथ ही एडीजी ने जनता से कहा है कि यह अकाउंट पूरी तरह से फेक है.

लखनऊ ताजा समाचार
यूपी डायल-112 के नाम से ट्विटर पर फर्जी अकाउंट

By

Published : Apr 21, 2020, 8:29 AM IST

लखनऊ:कोरोना वायरस के खिलाफ संघर्ष की घड़ी में जहां डायल-112 महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है. वहीं दूसरी ओर सोमवार को एडीजी डायल- 112 असीम अरुण की ओर से यूपी डायल-112 के फेक अकाउंट के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई है.

बता दें कि UP-112 के फेक अकाउंट के बारे में जानकारी देते हुए असीम अरुण ने जानकारी सार्वजनिक की है. बताया गया है कि यह अकाउंट पूरी तरह से फेक है. कृपया इस पर किसी प्रकार की सूचना व निजी जानकारी न दें. UP-112 नाम से संचालित इस फर्जी ट्विटर अकाउंट में तीन फॉलोइंग व 249 फॉलोअर्स हैं.

ट्विटर पर यूपी डायल 112 नाम से मिला फर्जी अकाउंट.
वहीं अकाउंट के बारे में जानकारी सार्वजनिक करने के बाद एडीजी असीम अरुण ने लखनऊ से साइबर सेल से इसकी जांच कराने के लिए शिकायत भी की है. वहीं एडीजी असीम अरुण द्वारा फर्जी अकाउंट के बारे में सूचना सार्वजनिक करने के बाद गंगेश त्रिपाठी नाम के टि्वटर हैंडल से सफाई देते हुए एक ट्वीट किया गया है.

सफाई में 112 उत्तर प्रदेश को टैग करते हुए लिखा गया है कि, 'महोदय टि्वटर अकाउंट हमने ही बनाया था. बनने के बाद से कुछ दिनों बाद से निष्क्रिय था. आपसे संपर्क कर इसे आपको देने की बात भी कही थी, लेकिन आपकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. आज अपना ट्वीट देखा तो इस अकाउंट के बारे में याद आया. तत्काल हमने इसे डीएक्टिवेट कर दिया है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details