लखनऊःराजधानी के इटौंजा थाना क्षेत्र में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब से बरामद किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
लखनऊः तालाब में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - लखनऊ पुलिस
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक 35 वर्षीय युवक का शव तालाब से बरामद किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
35 वर्षीय युवक का शव बरामद
राजधानी के इटौंजा थाना क्षेत्र के ग्राम अटेसुआ निवासी कृष्णपाल(35) का शव गांव के बाहर एक तालाब में मिला. वहीं उसके कपड़े तालाब के किनारे रखे मिले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया.
मृतक के परिजनों के मुताबिक कृष्णपाल शाम को घर से निकला था. देर रात तक वापस न लौटने पर उसकी गांव में तलाश की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. मंगलवार सुबह उसका शव तालाब में उतराता मिला, जिसके बाद गांव में हाहाकार मच गया.