लखनऊ: सभी राजनीतिक दलों में वंशवाद हावी है. कोई भी दल ऐसा नहीं है, जिसमें वंशवाद नजर न आता हो. राजनीति में वंशवाद कोई नई बात भी नहीं है. जो दल कभी इसका विरोध करते रहे थे, आज उनके यहां भी तमाम ऐसे उदाहरण हैं, जो उनके दावों की पोल खोल रहे हैं. देखिए वंशवाद को लेकर ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट.
पार्टी विद डिफरेंस का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी हो, कांग्रेस पार्टी हो, समाजवादी पार्टी हो या फिर बहुजन समाज पार्टी हो, अब सभी में वंशवाद दिख रहा है. इन सभी दलों में वंशवाद इस कदर बढ़ रहा है कि उत्तराधिकारियों की भी सत्ता कायम हो चुकी है. कांग्रेस पार्टी में भी परिवारवाद और वंशवाद खूब नजर आता है. इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी तो कांग्रेस पार्टी में परिवारवाद के एक उदाहरण हैं. इनके अलावा पार्टी में तमाम नेता ऐसे हैं, जो अपने भी परिवार के लोगों को राजनीति में सक्रिय कर रहे हैं.
कांग्रेस में भी हावी है वंशवाद
उत्तर प्रदेश की बात करें तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया को कांग्रेस ने बाराबंकी लोकसभा सीट पर उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी की बेटी आराधना मिश्रा भी अपने पिता की परंपरागत प्रतापगढ़ जिले की रामपुर खास विधानसभा सीट से विधायक हैं. यही नहीं कांग्रेस पार्टी में तमाम अन्य नेता भी हैं, जो अपने उत्तराधिकारी को आगे बढ़ा चुके हैं या बढ़ाने में लगे हुए हैं.
पार्टी विद डिफरेंस का नारा देती रही है भाजपा
वहीं राजनीति में वंशवाद का सर्वाधिक विरोध भाजपा में किया जाता रहा है. भाजपा पार्टी विद डिफरेंस का नारा भी देती रही है. यही नहीं भाजपा, कांग्रेस पर वंशवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाती रही है, लेकिन वर्तमान समय में बीजेपी के ऐसे तमाम बड़े नेता हैं, जिनके बेटे और बेटी भी राजनीति में आ चुके हैं और पिता की राजनीति को चमकाने में लगे हुए हैं. गृहमंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह नोएडा से विधायक हैं. पंकज सिंह यूपी बीजेपी में प्रदेश महामंत्री का भी दायित्व संभाल रहे हैं.