लखनऊ:यूपी में कोरोना का प्रकोप थमता नहीं दिख रहा है. प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में अब तक के सबसे अधिक संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश के 75 जनपदों में शुक्रवार को 9,695 मरीज मिले और 37 की मौत हो गई. वहीं, सहारा प्रमुख सुब्रत राय भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि गत वर्ष 11 सितम्बर को राज्य में सर्वाधिक मरीज 7,103 पाए गए थे. वहीं, इस वर्ष गुरुवार को 8,490 मरीज पाए गए और 39 मरीजों की मौत हो गई थी. अब शुक्रवार को मरीजों का रिकॉर्ड दोबारा टूट गया.
लखनऊ में अब तक का सर्वाधिक प्रकोप
राज्य के चार जनपदों में कोरोना ने कोहराम मचा दिया है. कुल मरीजों के 50 फीसद मरीज और इन्हीं जनपदों के हैं. राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 2,934 मरीज मिले, जो यह सालभर में सबसे ज्यादा रहे. लखनऊ के अस्पतालों में बेड फुल हैं, जिससे गंभीर मरीजों की कोविड आईसीयू में शिफ्टिंग नहीं हो पा रही है. इसके अलावा कानपुर नगर में 522, प्रयागराज में 1016, वाराणसी में 929 गौतमबुद्ध नगर में 225 मरीज पाए गए हैं. वहीं, वाराणसी में दो कोरोना मरीज की मौत हो गई है. अब वाराणसी में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 27045 हो गई है, जबकि अब तक 22244 मरीज स्वस्थ हुए हैं.