उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना के 871 नए मामले, रिकवरी रेट 96.21%

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 871 नए मामले सामने आए हैं. अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 13,823 हो गई है. वहीं उत्तर प्रदेश में 96.21% रिकवरी रेट पहुंच गया है.

By

Published : Jan 1, 2021, 10:33 PM IST

Updated : Jan 1, 2021, 10:57 PM IST

etvbharat
यूपी में कोरोना के 871 नए मामले

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 871 कोविड-19 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. 1263 कोविड-19 संक्रमण के मरीज ठीक हुए हैं. उत्तर प्रदेश में कुल 13,823 कोरोना वायरस के एक्टिव केस हैं. जबकि 96.21% रिकवरी रेट है.

राजधानी लखनऊ में मिले 73 नए मामले

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 73 नए कोविड-19 संक्रमण के मामले मिले हैं. 2 लोगों की मौत हुई है. जिन लोगों की मौत हुई है वह प्रयागराज व बलिया के हैं. यह दोनों मरीज राजधानी लखनऊ में इलाज करा रहे थे. राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा मामले इंदिरा नगर क्षेत्र में मिले हैं. इंदिरा नगर में 18, गोमती नगर में 11, आलमबाग में 13, हजरतगंज में 11, ठाकुरगंज में 10 कोविड-19 संक्रमण के मरीज पाए गए हैं.




कोविड-19 को लेकर होगा ड्राइरन

उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. प्रत्येक जिले में कोरोना वायरस वैक्सीन स्टोर सेंटर बनाए गए हैं. कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर अब तक क्या तैयारियां की गई हैं और इसे किस तरह से जमीन पर उतारा जाएगा इसको लेकर शनिवार को राजधानी लखनऊ के 6 अस्पतालों में ड्राइरन किया जाएगा. 5 जनवरी को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 5 स्थानों पर ड्राइरन किया जाएगा.

28 दिन का होगा क्वॉरेंटाइन

ब्रिटेन से वापस आए कोरोनावायरस संक्रमित का 28 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन रखा जाएगा. इन्हें होम आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाएगी. देवेंद्र नेगी ने बताया कि हमारा प्रयास है कि नए वेरिएंट को फैलने से रोका जाए, जिसके लिए संक्रमित को अस्पताल में 28 दिन के लिए आइसोलेट किया जा रहा है.




Last Updated : Jan 1, 2021, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details