उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

84 इंस्पेक्टर को जल्द मिलेगा सीओ पद का तोहफा, मई में जारी हो सकता है शासनादेश - लखनऊ पुलिस की न्यूज

उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही 84 इंस्पेक्टर को सीओ पद का तोहफा देने जा रही है. मई में सरकार शासनादेश जारी कर सकती है.

84 इंस्पेक्टर को जल्द मिलेगा सीओ पद का तोहफा
84 इंस्पेक्टर को जल्द मिलेगा सीओ पद का तोहफा

By

Published : Apr 26, 2020, 12:52 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 84 सीनियर इंस्पेक्टर रैंक पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को जल्द ही सर्किल ऑफिसर (सीओ) के पद पर प्रमोशन का तोहफा मिलने वाला है. सीओ पद के लिए डीपीसी ( विभागीय पदोन्नति समिति) की बैठक हुई है, जिसके बाद आने वाले दिनों में सर्किल ऑफिसर के पद पर प्रमोशन पाने वाले इंस्पेक्टर की लिस्ट जारी की जाएगी.

जानकारी के अनुसार इस बैठक में 84 इंस्पेक्टर सर्किल ऑफिसर के पद पर प्रमोट करने का फैसला लिया गया है. फैसले के बाद अभी कई औपचारिकताएं बाकी हैं. लिहाजा इस फैसले की घोषणा मई के प्रथम सप्ताह में करते हुए शासनादेश जारी किया जाएगा.

डीपीसी की बैठक में वर्ष 2010-13 बैच के इंस्पेक्टर को सीओ पद पर प्रमोट करने का फैसला लिया गया है. डीपीसी की बैठक प्रयागराज में राज्य सेवा आयोग के कार्यालय पर संपन्न हुई है. मिली जानकारी के अनुसार बैठक में 84 इंस्पेक्टर को सीओ के पद पर प्रमोट करने का फैसला लिया गया है, जिनके बारे में मई माह के प्रथम सप्ताह में शासनादेश जारी किया जाएगा.

इससे पहले भारी संख्या में सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर के पद पर पुलिस कर्मचारियों को प्रमोशन दिया गया है. बीते दिनों जारी की गई लिस्ट के तहत 93 सब इंस्पेक्टर को इंस्पेक्टर बढ़ाया गया है. वहीं अब 84 इंस्पेक्टर को सीओ पद पर प्रमोशन देने की तैयारियां चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details