उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

75वां स्वतंत्रता दिवस : तेजस एक्सप्रेस में जश्न-ए-आजादी, कर्मचारियों ने ट्रेन के अंदर गाया राष्ट्रगान, देखें वीडियो - lucknow news

75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) के मौके पर देश की सबसे हाईटेक ट्रेनों में शुमार तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) में भी आजादी का जश्न मनाया गया. इस मौके पर ट्रेन में तैनात कर्मचारियों ने ट्रेन के अंदर राष्ट्रगान गाया.

तेजस एक्सप्रेस में मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस
तेजस एक्सप्रेस में मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस

By

Published : Aug 15, 2021, 2:24 PM IST

लखनऊ : भारत की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के अंदर देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाई गई. 15 अगस्त को लखनऊ से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई तेजस एक्सप्रेस में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केक काटा गया, साथ ही ट्रेन के स्टाफ और यात्रियों ने जन गण मन गाकर आजादी का उत्सव मनाया. इस दौरान ट्रेन के स्टाफ और यात्रियों में काफी उमंग और उत्साह नजर आया.

आज हमारे देश की आजादी 74 साल पूरे हो गए हैं. पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है. सभी इस ऐतिहाक दिन को अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं. हर मौके को अपने यात्रियों के लिए खास बनाने वाले आईआरसीटीसी (IRCTC) ने इस खास दिन को खास तरीके से मनाने के लिए तेजस एक्सप्रेस के अंदर यात्रियों को यह अवसर प्रदान किया. इसके लिए ट्रेन के अंदर बाकायदा केक काटा गया. इस केक पर तेजस लिखा हुआ था और इसके ऊपर तिरंगा झंडा लगा हुआ था. आज के दिन ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने नहीं सोचा होगा कि ट्रेन के अंदर भी इस तरह से उन्हें आजादी का खास दिन सेलिब्रेट करने का अवसर भी मिलेगा.

तेजस एक्सप्रेस में जश्न-ए-आजादी
आईआरसीटीसी (IRCTC) के मैनेजर आनंद पांडेय ने कहा कि देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में हर खास मौके को आईआरसीटीसी अपने यात्रियों के लिए खास तरीके से मनाने का प्रयास करता है. अपने स्थान पर रहकर स्वतंत्रता दिवस तो मना सकते हैं, लेकिन अगर ट्रेन के अंदर सफर कर रहे हैं तो भी आजादी का जश्न उसी तरह से मनाने का मौका मिला तो इससे बेहतर यात्रियों के लिए कुछ नहीं हो सकता. इसी को ध्यान में रखकर आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर (उत्तरी क्षेत्र) अजीत कुमार सिन्हा ने यात्रियों के लिए खास व्यवस्था की. आजादी के इस जश्न को ट्रेन के अंदर पूरे उत्साह के साथ मनाया केक काटा गया. यात्रियों ने जन गण मन गया गया, जय हिंद और वंदे मातरम के नारे लगाए और देश के शहीदों को नमन किया.

उधर, उत्तर प्रदेश मेंट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इस बार खास आयोजन किया है. लखनऊ मेट्रो की ट्रेन में स्वतंत्रता संघर्ष से लेकर देश की इन 74 सालों में उपलब्धियों को दर्शाने वाली प्रदर्शनी का शनिवार को उद्घाटन हुआ. यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन पर इस मेट्रो चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर अनावरण किया. ट्रेन के अंदर देश की आजादी में योगदान देने वाली महान विभूतियों से लेकर देश को गौरव दिलाने वाले लोगों और घटनाओं से जुड़े चित्रों का प्रदर्शन किया गया.

इसे भी पढ़ें: UPMRC ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव, एमडी ने किया फ्रीडम मेट्रो प्रदर्शनी का उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details