उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में 72 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, जानिए अन्य जिलों का हाल - मौसम विज्ञान विभाग

यूपी में मानसून सक्रिय होने के चलते कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. वहीं मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश में 72 घंटे का अलर्ट जारी किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 17, 2023, 7:09 AM IST

लखनऊ :मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश में 72 घंटे का अलर्ट जारी किया है. सोमवार को उत्तर प्रदेश के 60 से अधिक जिलों में कहीं भारी, कहीं मध्यम व कहीं हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान बिजली कड़कने व गिरने की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विज्ञान विभाग ने मेरठ व सहारनपुर मंडलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. लगातार हो रही बारिश से उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.


भारी वर्षा की संभावना वाले क्षेत्र :अमरोहा, बदायूं, बरेली, बिजनौर, चित्रकूट, कासगंज, कुशीनगर, ललितपुर, महराजगंज, मिर्ज़ापुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, प्रयागराज, रामपुर, संभल, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र और आस-पास के क्षेत्र.

मेरठ का मौसम

बिजली गिरने की संभावना वाले क्षेत्र :अमरोहा, आजमगढ़, बदायूं, बलिया, बांदा, बरेली, बिजनौर, चंदौली, चित्रकूट, फतेहपुर, गाजीपुर, हमीरपुर, जालौन, जौनपुर, झांसी, कासगंज, कौशाम्बी, कुशीनगर, ललितपुर, महराजगंज, महोबा, मऊ, मिर्ज़ापुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रामपुर, संत रविदास नगर, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र वाराणसी और आस पास के क्षेत्र.


इन जिलों में हुई बारिश : अमेठी में 10 मिलीमीटर, बलिया में 38, बलरामपुर में 27, बांदा में 12, भदोही में 22, जौनपुर में 14, कन्नौज में 42, कानपुर में 23, कानपुर देहात में 12, श्रावस्ती में 25 ,सोनभद्र में 50, वाराणसी में 18, एटा में 28, इटावा में 14, फिरोजाबाद अट्ठारह झांसी में 17, कासगंज में 35, ललितपुर में 26, संभल में 12 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

प्रयागराज का तापमान



प्रमुख शहरों के तापमान :राजधानी में रविवार को सुबह से आसमान साफ रहा, तेज धूप निकली. दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और लखनऊ के कुछ स्थानों पर जोरदार बारिश हुई. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार को राजधानी में कुछ स्थानों पर बादलों की आवाजाही रहेगी. गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

आगरा का मौसम



कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

वाराणसी : जिेले में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.


मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'उत्तर प्रदेश में आगामी 72 घंटे तक कहीं हल्की व कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही ज्यादातर जिलों में वज्रपात होने की भी संभावना है. उत्तर प्रदेश में दक्षिणी पश्चिमी मानसून सक्रिय है, जिसके कारण बारिश जारी है.'

यह भी पढ़ें : 17 July Rashifal : कैसा बीतेगा आज आपका दिन, पढ़ें आज का अपना राशिफल

ABOUT THE AUTHOR

...view details