लखनऊ. राजधानी के मोहनलालगंज के गौरा गांव में फूड प्वाॅइजनिंग के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक 70 से ज्यादा लोग फूड प्वाॅइजनिंग से बीमार (70 people sick from food poisoning) हो चुके हैं. लोगों के स्वास्थ्य में सुधार न होने के चलते उन्हें सिविल अस्पताल, बलरामपुर, लोकबंधु अस्पताल रेफर किया जा रहा है.
सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि गौरा गांव में लोग फूड प्वाॅइजनिंग का शिकार हुए हैं. सीएमओ के मुताबिक अब तक 61 लोगों को मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है. मोहनलालगंज सीएससी से लखनऊ के बड़े अस्पतालों में 18 लोगों को रेफर किया गया है. स्वास्थ्य महकमे के अफसरों की टीम लगातार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और गौरा गांव का निरीक्षण कर रही है. हालांकि एक साथ दर्जनों लोग फूड प्वाॅइजनिंग का शिकार कैसे हो गए, इसकी जांच की जा रही है. सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल के मुताबिक सिविल अस्पताल, बलरामपुर अस्पताल और लोकबंधु अस्पताल के दस-दस बेड आरक्षित किए गए हैं. सभी के लक्षण सामान्य हैं. वहीं समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों का कहना है कि इलाज पूरी तरह से नहीं मिल पा रही है. जिस कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया जा रहा है.