उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IMA पासिंग आउट परेड: UP ने इस बार थलसेना को दिए सबसे ज्यादा 66 अधिकारी - lucknow news

आईएमए की पासिंग आउट परेड में 423 जेंटलमैन कैडेट्स शामिल हुए. इसमें 333 भारतीय कैडेट्स और 90 विदेशी कैडेट्स शामिल हुए. जनसंख्या के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य यूपी ने इस बार भारतीय थलसेना को सबसे ज्यादा 66 अधिकारी दिए हैं. वहीं पड़ोसी राज्य हरियाणा इस मामले में 39 कैडेट्स के साथ दूसरे नंबर पर है.

ima passing out parade
सबसे ज्यादा यूपी के रहने वाले.

By

Published : Jun 13, 2020, 12:02 PM IST

लखनऊ: अपने गौरवशाली इतिहास के लिए मशहूर भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के कैडेट्स की आज पासिंग आउट परेड थी. आईएमए ने इस बार भारतीय थलसेना को आज 333 अधिकारी दिए हैं. इसके अलावा अकादमी से मित्र देशों के 90 कैडेट्स भी आज अपने सेना में कमीशन प्राप्त कर लेंगे. जनसंख्या के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य यूपी ने इस बार भारतीय थलसेना को सबसे ज्यादा 66 अधिकारी दिए हैं. पड़ोसी राज्य हरियाणा इस मामले में 39 कैडेट्स के साथ दूसरे नंबर पर है.

आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे की मौजूदगी में इन कैडेट्स को शपथ दिलाई गई. इस बार के कार्यक्रम में कोरोना महामारी के चलते दशकों से चली आ रही पुरानी परंपरा में भी बदलाव करना पड़ा. आज होने वाली पासिंग आउट परेड के दौरान दर्शक दीर्घा पूरी तरह से खाली थी. इस दौरान लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए परिजनों ने अपने बच्चों की परेड घर बैठे देखी. आईएमए के ये जेंटलमैन कैडेट्स चैटवुड बिल्डिंग से अंतिम पग निकालते ही पास आउट अधिकारियों को उनके रेजिमेंट में तैनाती दे दी गई.

देश विभिन्न राज्यों के इतने कैडेट्स
जनसंख्या के लिहाज से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश से 66, हरियाणा से 39, उत्तराखंड से 31, बिहार से 31, पंजाब से 25, महाराष्ट्र से 18, हिमाचल प्रदेश से 14, जम्मू कश्मीर से 14, राजस्थान से 13, मध्य प्रदेश से 13, केरल से 8, गुजरात से 8, दिल्ली से 7, कर्नाटक से 7, पश्चिम बंगाल से 6, आंध्र प्रदेश से 4, छत्तीसगढ़ से 4, झारखंड से 4, मणिपुर से 4, चंडीगढ़ से 3, नेपाल से 3, असम से 2, उड़ीसा से 2, तमिलनाडु से 2, तेलंगाना से 2, मेघालय, मिजोरम और लद्दाख से एक-एक कैडेट्स पास हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details