उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Corona Update: रविवार सुबह मिले 6 नए मरीज, 'ओमीक्रोन' को लेकर प्रशासन अलर्ट - Omicron cases in india

उत्तर प्रदेश में रविवार सुबह कोरोना के 6 नए मरीज मिले हैं. वहीं, शनिवार को 27 कोरोना के मरीज मिले थे.

कोरोना अपडेट.
कोरोना अपडेट.

By

Published : Dec 5, 2021, 11:35 AM IST

लखनऊ: प्रदेश में रविवार सुबह कोरोना के 6 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. बीते 4 महीने से दिनभर में 4-5 मरीज मिल रहे थे, लेकिन 4 महीने के बाद बीते शनिवार को 27 कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में राज्य में इसे फैलने से रोकने के लिए टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है. वहीं, जांच की संख्या बढ़ने पर मरीजों की तादाद में इजाफा हुआ है. स्थिति ये रही कि अगस्त के बाद दिसंबर में शनिवार को 24 घंटे में 27 केस पाए गए हैं. एक बार फिर से कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार पूरी तरह से कार्यरत है. साथ ही कोविड-19 की नई गाइडलाइन बनाने को लेकर बैठकें भी की जा रही हैं.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक यूपी में बीते शनिवार को 1 लाख 57 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 27 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं, 8 मरीज डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक 8 करोड़ 81 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 42.3 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है.

98.7 फीसदी पर रिकवरी रेट

30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 116 हो गई है. वहीं, रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसदी थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसदी तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.7 फीसदी हो गई है.

0.01 फीसद से कम पॉजिटिविटी रेट

मरीजों की कुल पॉजिटिविटी रेट 2.02 से अब 2 फीसदी रह गई है. इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.01 फीसदी है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसदी रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसदी पॉजिटिविटी रेट की गई.

इसे भी पढे़ं-UP Corona Update: शुक्रवार सुबह कोरोना के मिले 5 मरीज, 'ओमीक्रोन' को लेकर प्रशासन अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details