लखनऊ: प्रदेश में रविवार सुबह कोरोना के 6 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. बीते 4 महीने से दिनभर में 4-5 मरीज मिल रहे थे, लेकिन 4 महीने के बाद बीते शनिवार को 27 कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में राज्य में इसे फैलने से रोकने के लिए टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है. वहीं, जांच की संख्या बढ़ने पर मरीजों की तादाद में इजाफा हुआ है. स्थिति ये रही कि अगस्त के बाद दिसंबर में शनिवार को 24 घंटे में 27 केस पाए गए हैं. एक बार फिर से कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार पूरी तरह से कार्यरत है. साथ ही कोविड-19 की नई गाइडलाइन बनाने को लेकर बैठकें भी की जा रही हैं.
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक यूपी में बीते शनिवार को 1 लाख 57 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 27 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं, 8 मरीज डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक 8 करोड़ 81 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 42.3 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है.
98.7 फीसदी पर रिकवरी रेट