उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में मनाया गया ITBP का 59वां स्थापना दिवस - आइटीबीपी का स्थापना दिवस

राजधानी लखनऊ में आईटीबीपी की 59वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान जवानों के साथ-साथ कई अधिकारी मौजूद रहे.

लखनऊ में मनाया गया ITBP का स्थापना दिवस
लखनऊ में मनाया गया ITBP का स्थापना दिवस

By

Published : Oct 24, 2020, 2:00 PM IST

Updated : Oct 24, 2020, 7:53 PM IST

लखनऊ: राजधानी के आइटीबीपी कार्यालय में धूमधाम से 59वां स्थापना दिवस मनाया गया. आइटीबीपी की स्थापना 24 अक्टूबर 1962 में हुई थी. स्थापना दिवस के कार्यक्रम में आईटीबीपी के जवानों समेत तमाम आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

जानकारी देते ITBP के आइजी
'हिंद की शान हमारे वीर जवान'

आईटीबीपी के जवानों को हिमवीर भी कहा जाता है. आइटीबीपी का 59वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ ईस्टर्न फ्रंटियर हेड क्वार्टर के दफ्तर में मनाया गया. आइटीबीपी का मुख्य कार्य इंडिया चाइना बॉर्डर की सुरक्षा करना है.

आइटीबीपी के आईजी एसएस मिश्रा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि हमारे हिमवीर देश की सीमाओं की सुरक्षा में दिन रात लगे रहते हैं. साथ ही साथ आइटीबीपी के जवान आंतरिक सुरक्षा में भी मुस्तैदी के साथ तैनात रहते हैं.

आईजी एसएस मिश्रा ने बताया ईस्टर्न फ्रंटियर हेड क्वार्टर के अंतर्गत असम, बिहार, उत्तर प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा का जिम्मा है. वहीं अगर आइटीबीपी के मुख्य कार्य की बात की जाए तो इंडिया चाइना बॉर्डर की सुरक्षा करना होता है, जो कि 3488 किलोमीटर की लंबाई में फैला हुआ है. वहीं आइटीबीपी के जवान 3000 से 18900 फीट की ऊंचाई पर स्थित चौकियों पर मुस्तैदी के साथ तैनात रहते हैं.

Last Updated : Oct 24, 2020, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details