उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP BOARD EXAM 2020: बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी, 56 लाख छात्र होंगे शामिल - यूपी बोर्ड में परीक्षा नकल विहीन कराने की तैयारी पूरी

यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट और हाई स्कूल की परीक्षा कल यानी 18 फरवरी से शुरु हो रही है. बता दें क‍ि बोर्ड की परीक्षा में सख्‍ती को देखते हुए, इस बार परीक्षा के ल‍िये रज‍िस्‍टर करने वाले छात्रों की संख्‍या में ग‍िरावट आई है. आंकड़ों की मानें तो प‍िछले साल 57,95,756 छात्रों ने परीक्षा के ल‍िये रजिस्‍टर क‍िया था, जबक‍ि इस साल 56,07,118 छात्रों ने आवेदन क‍िया है.

etv bharat
यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 18 फरवरी से होंगी

By

Published : Feb 17, 2020, 4:30 PM IST

आधुनिक कंट्रोल रूम से बोर्ड परीक्षा के 238 केंद्रों की होगी हाईटेक निगरानी
जौनपुरःयूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए इस बार जिले में 238 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं इस बार इन परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटर में कुल 1,82,000 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. बोर्ड परीक्षा को पूरी तौर से नकल विहीन बनाने के लिए इस बार सभी परीक्षा केंद्रों पर इंटरनेट राउटर के माध्यम से आधुनिक कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. यह आधुनिक कंट्रोल रूम जिलाधिकारी कार्यालय में स्थापित हुआ है.

कंट्रोल रूम में जहां 15 कंप्यूटर लगाए गए हैं, वहीं पर 24 महिला कर्मचारियों को तैनात किया गया है. सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी इन कंप्यूटरों पर तैनात कर्मचारियों के माध्यम से की जाएगी, जिससे कि परीक्षा को पूरी तरह से नकल विहीन बनाया जा सके. किसी भी परीक्षा केंद्र पर गड़बड़ी मिलते ही उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी होगी. इस तरह का प्रयास पहली बार बोर्ड परीक्षा में किया गया है. वहीं सभी जिलों के कंट्रोल रूम को लखनऊ स्थित कंट्रोल रूम से भी जोड़ा गया है.

यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 18 फरवरी से होंगी

आईएएस और पीसीएस की तर्ज पर होने जा रही बोर्ड परीक्षा
वाराणसीःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इस बार बोर्ड परीक्षा आईएएस-पीसीएस की तर्ज पर होने जा रही है. शहर में तीन जगह कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से पूरी तरीके से परीक्षा की निगरानी की जाएगी. इस बार नकल माफियाओं की कोई मनमानी नहीं चलने वाली है. स्कूल प्रशासन भी सतर्कता के लिए परीक्षा सजीव प्रसारण बड़े-बड़े एलसीडी स्क्रीन पर प्रदर्शित करेंगे. वहीं केंद्र संचालकों का भी कहना है कि विद्यालय की तरफ से सारी सतर्कता बरती जा रही है. स्कूल संचालक भी इतनी सख्त परीक्षा पहली बार देख रहे हैं.

यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 18 फरवरी से होंगी

गणित और विज्ञान के दिन होगी विशेष निगरानी
संतकबीरनगरः जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए जिले में इस बार 86 केंद्रों पर 55 हजार तीन छात्र परीक्षा देंगे. कल से शुरू होने वाले बोर्ड परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. जिले को परीक्षा की दृष्टि से 14 सेक्टरों में बांटा गया है, जहां जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी. इस बार हाई स्कूल में 29,785 और इंटरमीडिएट में 25,218 छात्र परीक्षा में सम्मिलित होंगे.

यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 18 फरवरी से होंगी

डीएम रवीश गुप्ता ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा को पूरी तरह से नकल विहीन संपन्न करवाने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. सीसीटीवी कैमरे को ऑनलाइन किया गया है, जिससे किसी भी केंद्र पर नकल की शिकायत न आए. उन्होंने कहा कि विज्ञान और गणित के दिन विशेष निगरानी रखी जाएगी.

इसे भी पढ़ें:एग्जाम फोबिया' को करें बाय-बाय, दें टेंशन फ्री एग्जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details