उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आम महोत्सव स्थल के लिए छह रूटों पर चलेंगी 54 सिटी बसें, जानिए टाइमिंग

राजधानी लखनऊ में तीन दिवसीय महोत्सव शहीद पथ स्थित अवध शिल्पग्राम में लगेगा. इसके लिए सिटी ट्रांसपोर्ट छह रूटों पर 54 सिटी बसें चलाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 12, 2023, 7:13 AM IST

लखनऊ : लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड शहीद पथ स्थित अवध शिल्पग्राम में होने वाले आम महोत्सव के लिए 54 सिटी बसें संचालित करेगा. इससे जनता को आम महोत्सव तक पहुंचने में काफी आसानी होगी. कुछ छह रूटों पर सिटी बसों का संचालन किया जाएगा. तीन दिन के लिए आम महोत्सव का आयोजन हो रहा है.



लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी ने बताया कि '14 से 16 जुलाई तक आम महोत्सव का आयोजन हो रहा है, जिसमें यात्रियों को सुबह आठ बजे से लेकर रात आठ बजे तक बसों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि अवध बस स्टेशन कमता से स्कूटर इंडिया, स्कूटर इंडिया से अवध बस स्टेशन वाया आम महोत्सव स्थल होकर 40 साधारण सीएनजी बसों का संचालन कराया जाएगा. हर तीन मिनट पर यात्रियों के लिए बस सेवा उपलब्ध होगी. इसके अलावा चारबाग बस स्टेशन से अवध शिल्पग्राम के बीच पांच बसें संचालित होंगी. उन्होंने बताया कि मलिहाबाद से शिल्पग्राम बाया दुबग्गा के बीच पांच बसों का हर आधे घंटे पर संचालन कराया जाएगा. इसके अलावा बख्शी का तालाब से अवध शिल्पग्राम वाया हजरतगंज के बीच दो बसें हर एक घंटे के बीच यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी. प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी के मुताबिक, मोहनलालगंज से अवध शिल्पग्राम वाया पीजीआई के बीच भी दो बसों का संचालन कराया जाएगा जो हर आधे घंटे पर यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाएंगी.'




सिटी बस एमडी आरके त्रिपाठी ने बताया कि 'शहर में कई ऐसे रूट चयनित किए गए हैं, यहां पर सिटी बसों का संचालन कराया जाना है, जल्द ही इन रूटों पर भी बसों का संचालन शुरू कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि कई नई काॅलोनियां विकसित हो रही हैं वहां का भी सर्वे करा लिया गया है. उन रूटों पर भी बसें चलाई जाएंगी. इसके अलावा कई स्कूलों की तरफ से भी बसों के संचालन की मांग की गई है. उन स्कूलों में भी सिटी बस पहुंचाई जाएगी. अभी तक तीन स्कूलों के लिए सिटी बसों का संचालन शुरू कराया जा चुका है.'

यह भी पढ़ें : Vegetable price in UP: सब्जियों के दाम कैसे छू रहे आसमान, देखें रेट लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details