लखनऊ:किसान के लिए उसकी अच्छी उपज ही उसके सपनों को पूरा करने का एक जरिया होती है. इस बार मानसूनी बारिश अच्छी होने के चलते किसानों की धान की उपज काफी अच्छी हुई है, लेकिन किसानों को धान का अच्छा दाम नहीं मिल पा रहा है. सोमवार को योगी सरकार ने किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश में किसानों की उपज के सुरक्षित भंडारण के लिए प्रत्येक गांव में एक गोदाम बनाने की योजना है.
पहले चरण में हर 10 गांव के बीच में एक भंडारण गोदाम बनाया जाएगा. सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में 5000 भंडारण गोदाम बनाए जाएंगे. गोदामों का निर्माण होने से किसानों की खरीदी हुई उपज को सुरक्षित रखा जा सकेगा. इससे रोजगार के सृजन में भी काफी फायदा होगा. पहले भंडारण गोदाम न होने के चलते किसानों की ऊपज की सुरक्षा नहीं हो पाती थी. उन्हें उचित दाम नहीं मिल पाता था, लेकिन अब प्रदेश सरकार प्रदेश में 5000 भंडारण गोदाम बनाएगी. पहले चरण में हर 10 गांव के बीच में एक गोदाम बनाया जाएगा. भंडारण गोदाम को बनाने का काम सहकारिता विभाग द्वारा किया जाएगा.