उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: किसानों की उपज की होगी सुरक्षा, प्रदेश में बनेंगे इतने भंडारण गोदाम

यूपी सरकार ने किसानों के हित में एक अहम फैसला लिया है. सरकार द्वारा प्रदेश में 5000 भंडारण गोदाम बनाए जाएंगे. गोदामों का निर्माण होने से किसानों की खरीदी हुई उपज को सुरक्षित रखा जा सकेगा. इससे रोजगार के सृजन में भी फायदा होगा.

etv bharat
सीएम योगी.

By

Published : Oct 26, 2020, 7:06 PM IST

लखनऊ:किसान के लिए उसकी अच्छी उपज ही उसके सपनों को पूरा करने का एक जरिया होती है. इस बार मानसूनी बारिश अच्छी होने के चलते किसानों की धान की उपज काफी अच्छी हुई है, लेकिन किसानों को धान का अच्छा दाम नहीं मिल पा रहा है. सोमवार को योगी सरकार ने किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश में किसानों की उपज के सुरक्षित भंडारण के लिए प्रत्येक गांव में एक गोदाम बनाने की योजना है.

पहले चरण में हर 10 गांव के बीच में एक भंडारण गोदाम बनाया जाएगा. सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में 5000 भंडारण गोदाम बनाए जाएंगे. गोदामों का निर्माण होने से किसानों की खरीदी हुई उपज को सुरक्षित रखा जा सकेगा. इससे रोजगार के सृजन में भी काफी फायदा होगा. पहले भंडारण गोदाम न होने के चलते किसानों की ऊपज की सुरक्षा नहीं हो पाती थी. उन्हें उचित दाम नहीं मिल पाता था, लेकिन अब प्रदेश सरकार प्रदेश में 5000 भंडारण गोदाम बनाएगी. पहले चरण में हर 10 गांव के बीच में एक गोदाम बनाया जाएगा. भंडारण गोदाम को बनाने का काम सहकारिता विभाग द्वारा किया जाएगा.

रोजगार का होगा बड़े पैमाने पर सृजन
प्रदेश में जहां 5000 भंडारण गोदाम बनाए जाएंगे, वहीं इन गोदामों में किसान की उपज को सुरक्षित रखा भी जा सकेगा. इन भंडारण गोदामों में फसल की सुरक्षा होगी, क्योंकि बड़े पैमाने पर हर साल बारिश और खराब भंडारण के चलते नुकसान होता था. भंडारण गोदामों में बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन भी होगा.

अपर मुख्य सचिव एनबीएस रामी रेड्डी ने बताया कि किसानों को बेहतर दाम दिलाने की दृष्टि से भंडारण व्यवस्था को मजबूती मिलेगी. पर्याप्त भंडारण व्यवस्था न होने से किसान को अपनी फसल का उचित दाम नहीं मिल पाता था. 2500 करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश में 5000 गोदाम बनाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details