उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल ने की वीआईपी कल्चर खत्म करने की कवायद, सुरक्षा से हटेंगे 50 सुरक्षाकर्मी

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने खुद की सुरक्षा से 50 जवानों को हटाने की बात कही हैं. राज्यपाल ने इन जवानों को जनता की सुरक्षा में लगाए जाने की बात कही हैं.

आनंदीबेन पटेल (फाइल फोटो).

By

Published : Aug 17, 2019, 10:24 PM IST

लखनऊ: वीआईपी कल्चर खत्म किए जाने को लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. उन्होंने खुद की सुरक्षा से काफी संख्या में जवानों को कम किए जाने का निर्देश दिया है. राजभवन सूत्रों के अनुसार राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सुरक्षा व्यवस्था में भारी कमी करते हुए 50 जवानों को कम करने का फैसला लिया है. इस जवानों को जनता की सुरक्षा में लगाए जाने की बात कही गई है.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उठाया महत्वपूर्ण कदम

  • अपनी सादगी के लिए जानी जाने वाली आनंदीबेन पटेल ने एक अहम कदम उठाया है.
  • उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने खुद की सुरक्षा से 50 जवानों को कम करने की बात कही है.
  • राज्यपाल के इस फैसले को काफी सराहा जा रहा है.
  • इसके अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वतंत्र दिवस के अवसर पर सायंकाल राजभवन खोल दिया.
  • अब लोग वहां पहुंचकर राजभवन की भव्यता का आनंद ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details