उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सामने आए कोरोना के 4800 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 118038

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ 4800 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण की चपेट में आने से 47 लोगों की मौत भी हुई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 1,18,038 पहुंच गया है.

etv bharat
सामने आए कोरोना के 4800 नए मरीज.

By

Published : Aug 8, 2020, 10:24 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ 4800 नए मामले सामने आए हैं. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने नए संक्रमितों और कोरोना से मरने वालों की आधिकारिक सूची जारी की. पिछले 24 घंटे में संक्रमण की चपेट में आने से 47 लोगों की मौत भी हो चुकी है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 1,18,038 पहुंच गया है.

कोविड 19 मरीजों की आधिकारिक सूची.


पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे अधिक मरीज 663 राजधानी लखनऊ में सामने आए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर प्रयागराज रहा, यहां पर कुल 256 नए मामलों की पुष्टि पिछले 24 घंटे के दौरान की गई है. वहीं कानपुर नगर में 253 नए मामले सामने आए हैं.

कोविड 19 मरीजों की आधिकारिक सूची.
प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे के दौरान 2999 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. इसी के साथ प्रदेश में डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का आंकड़ा अब 69833 पहुंच गया है. प्रदेश में अब 46177 कोरोना के मरीज एक्टिव केस के तहत कोविड अस्पतालों में भर्ती है, जिनका इलाज चल रहा है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2028 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details