लखनऊ: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ 4800 नए मामले सामने आए हैं. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने नए संक्रमितों और कोरोना से मरने वालों की आधिकारिक सूची जारी की. पिछले 24 घंटे में संक्रमण की चपेट में आने से 47 लोगों की मौत भी हो चुकी है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 1,18,038 पहुंच गया है.
लखनऊ: सामने आए कोरोना के 4800 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 118038
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ 4800 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण की चपेट में आने से 47 लोगों की मौत भी हुई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 1,18,038 पहुंच गया है.
सामने आए कोरोना के 4800 नए मरीज.
पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे अधिक मरीज 663 राजधानी लखनऊ में सामने आए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर प्रयागराज रहा, यहां पर कुल 256 नए मामलों की पुष्टि पिछले 24 घंटे के दौरान की गई है. वहीं कानपुर नगर में 253 नए मामले सामने आए हैं.