लखनऊ: प्रदेश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग ने पिछले 24 घंटे में सामने आए नए कोरोना मरीजों की आधिकारिक सूची जारी की है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 4687 नए संक्रमितों की पुष्टि की गई है. साथ ही प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,22,609 पहुंच गया है. वहीं संक्रमण की चपेट में आने से पिछले 24 घंटे के दौराना 45 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
यूपी में कोरोना के 4687 नए मामले, अब तक 2069 की मौत - यूपी में कोरोना से मरने वालों की संख्या
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4687 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण की चपेट में आने से 45 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 684 मरीज सामने आए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर कानपुर नगर में 329 और वाराणसी में 300 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं.
पिछले 24 घंटे में प्रदेश भर के कोविड अस्पतालों से स्वस्थ होने के बाद 2817 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. अब प्रदेश में डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का आंकड़ा 72,650 पहुंच गया है. प्रदेश में कोरोना के अब 47,890 मरीज एक्टिव केस के तहत कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2069 पहुंच गया है.