लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी स्थित लोकभवन में कोरोना को लेकर होने वाली दैनिक प्रेस कांफ्रेंस में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कोरोना के मामलों को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4600 नए मामले सामने आए हैं. इस समय राज्य में कोरोना के 50,426 एक्टिव केस हैं. वहीं कोरोना से ठीक होकर 92,526 लोग घर जा चुके हैं. संक्रमित व्यक्तियों में से कुल 2,335 लोगों की उत्तर प्रदेश में अब तक मृत्यु हुई है. कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर घटकर 1.6 प्रतिशत हो गई है.
कोरोना टेस्टिंग में देश में प्रथम स्थान पर आया उत्तर प्रदेश
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को प्रदेश में 96,106 सैंपल की जांच की गई है. अब तक प्रदेश में 35,98,210 सैंपल की जांच की जा चुकी है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश कोरोना की टेस्टिंग में देश में प्रथम स्थान पर आ गया है. अभी तक तमिलनाडु उत्तर प्रदेश से जांच के मामले में आगे चल रहा था. कुल एक्टिव केस में से 23,961 लोग होम आइसोलेशन में हैं. वह घर पर रहकर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. स्वास्थ्य लाभ के लिए अब तक 46,692 लोग होम आइसोलेशन के अंतर्गत रहे हैं. इनमें से 22,135 लोगों का होम आइसोलेशन समाप्त हो चुका है. वह ठीक हो चुके हैं. निजी चिकित्सालयों में 1,613 लोग भर्ती हैं. उनका इलाज चल रहा है. वहीं सेमी पेड व्यवस्था में 186 लोग भर्ती हैं.