उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Corona Update: प्रदेश में मिले कोरोना के 45 नए मरीज

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 45 मरीज मिले हैं. जबकि 39 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य समाचार.
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य समाचार.

By

Published : Apr 8, 2022, 4:43 PM IST

लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस प्रसार बहुत धीमा पड़ गया है और मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन कम हो रही है. अब तक 29 जिले कोरोना मुक्त और 39 जिलों में सिर्फ 10 से कम केस ही बचे हैं. वहीं, शुक्रवार को 45 नए मरीज मिले. प्रदेशभर में पिछले 24 घंटे में एक लाख 11 हजार से अधिक टेस्ट किए गए. इसमें से 45 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. जबकि 43 कोरोना मरीज स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किए गए.

इसे भी पढ़ें-Booster Dose: 10 अप्रैल से वयस्कों के लिए उपलब्ध होगी बूस्टर डोज: स्वास्थ्य मंत्रालय

उल्लेखनीय है कि अभी तक यूपी में सर्वाधिक 10 करोड़ 89 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक हैं. 17 जनवरी को दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसद, 19 जनवरी को सबसे अधिक 7.78 फीसद थी, जो अब घटकर 0.02 फीसद पर आ गई है. प्रदेश में जनवरी शुरुआत में तीसरी लहर पीक पर थी. इस दौरान एक लाख 16 हजार 366 एक्टिव केस थे. वहीं, अब 310 एक्टिव केस रह गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details