उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी में कोरोना के 4473 नए मामले, 50 की मौत

By

Published : Aug 3, 2020, 10:34 PM IST

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4473 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण की चपेट में आने से 50 लोगों की मौत भी हुई है.

etv bharat
यूपी में एक दिन में आए कोरोना के 4473 नए मामले.

लखनऊ:राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में रोजाना कोरोना संक्रमितों के मामले में बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के विभिन्न जिले में पाए गए कोरोना के नए मामलों की सूची स्वास्थ्य विभाग ने जारी की है. प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 4473 नए मामले सामने आए हैं.

कोरोना मरीजों की अधिकारिक सूची.
कोरोना मरीजों की अधिकारिक सूची.

पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के सबसे अधिक मरीज 507 राजधानी लखनऊ में सामने आए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर कानपुर नगर में 415 और तीसरे नंबर पर वाराणसी में 194 नए मरीज पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं.

2036 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद पिछले 24 घंटे में कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया जा चुका है. इसी के साथ प्रदेश में अब डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का आंकड़ा 55393 पहुंच गया है. अब प्रदेश में कोरोना के 40191 मरीज एक्टिव केस के तहत विभन्न अस्पतालों में भर्ती हैं.

कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 24 घंटे में 50 लोगों की मौत भी हुई है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब 1778 पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details