उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कोरोना वायरस अपडेट: यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 4,454 नए मामले आए सामने

By

Published : Aug 16, 2020, 8:09 PM IST

यूपी में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार को प्रदेश में कोरोना के 4,454 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 814 नए मामलों के साथ लखनऊ नंबर एक पर रहा.

यूपी कोरोना अपडेट.
यूपी कोरोना अपडेट.

लखनऊ: कोरोना वायरस से संक्रमित नए मरीजों और मौत के आंकड़ों के बारे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों की आधिकारिक सूची जारी की जाती है. इस सूची के अनुसार पिछले 24 घंटों में प्रदेश भर में 4,454 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से 58 व्यक्तियों की मृत्यु भी हो चुकी है.

लखनऊ में 814 नए मामले
पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो सबसे अधिक मरीज लखनऊ में मिले हैं. प्रदेश की राजधानी में 24 घंटों में 814 नए मरीजों में कोरोना वायरस की संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं 250 नए मामलों के साथ कानपुर दूसरे स्थान पर है. गोरखपुर में पिछले 24 घंटों में 206 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है.

यह भी पढ़ें-कोरोना का कहर, खंड शिक्षा अधिकारी की परीक्षा में कम दिखे अभ्यर्थी

4,201 पूर्व संक्रमितों को मिली अस्पताल से छुट्टी
इसके साथ 4,201 मरीज 24 घंटों में प्रदेश भर के अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. इसके साथ ही डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 1,00,432 पहुंच गया है. इसके अलावा 51,537 मरीज एक्टिव केस के तहत अस्पतालों में भर्ती हैं.

कोरोना से 58 संक्रमितों की मौत
कोरोना से होने वाली मौतों की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में 58 संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं अब तक कोरोना से प्रदेश में 2,449 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details