उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी में कोरोना के 3,838 नए मामले, एक्टिव केस 53,953

By

Published : Sep 28, 2020, 10:31 PM IST

Updated : Sep 29, 2020, 6:29 AM IST

यूपी में कोरोना के 3,838 नए मामले सामने आए हैं. वहीं प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 53,953 पहुंच गई है. प्रदेश में अब तक कोरोना के 3,31,270 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.

कोरोना के 3838 नए मामले आए सामने.
कोरोना के 3838 नए मामले आए सामने.

लखनऊ: राजधानी सहित पूरे प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,838 नए मामले सामने आए हैं. वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना से 5,652 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में कुल 5382 संक्रमितों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में रविवार को 1,51,822 सैंपल्स की जांच की गई. प्रदेश में अब तक 3,31,270 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.

कोरोना की आधिकारिक सूची.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का काम तेजी से किया जा रहा है. प्रदेश में रविवार को कुल 1,51,822 सैंपल्स की जांच की गई. उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में कुल 97,76,894 सैंपल की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 3,838 नए मामले सामने आए है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5382 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.

कोरोना की आधिकारिक सूची.

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 84.75 फीसदी पहुंच गया है. प्रदेश में 53,953 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. प्रदेश में अब 26,770 लोग होम आइसोलेशन में हैं. अब तक कुल 2,08,993 होम आइसोलेट में से 1,82,223 लोगों को होम आइसोलेशन की अवधि को पूरा कर चुके हैं.

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश के निजी अस्पतालों में 3,609 लोग और सेमी पेड एल-1 प्लस में 127 कोरोना के मरीज इलाज करवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश के 1,23,661 क्षेत्रों में 3,87,398 सर्विलांस टीमों के माध्यम से 2,53,35,093 घरों के 12,57,54,175 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है.

जानकारी देते अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूल टेस्ट के अन्तर्गत कल 2,762 पूल की जांच की गई, जिसमें 2443 पूल 5-5 सैंपल के और 319 पूल 10-10 सैंपल्स की जांच की गई. वहीं बीते 26 सितंबर को प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में 6,264 बच्चों का जन्म हुआ है, जिनमें से 6,051 नाॅर्मल डिलीवरी और 213 सिजेरियन डिलीवरी हुई हैं.

Last Updated : Sep 29, 2020, 6:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details