लखनऊ: प्रदेश में 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के प्रथम चरण में 31,277 शिक्षकों को तैनाती दी गई है. प्रदेश के सभी जनपदों में 16 अक्टूबर के दिन चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा गया. वहीं अब बेसिक शिक्षा विभाग ने एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है, जिसकी मदद से नियुक्ती पाने वाले शिक्षकों को ऑनलाइन तरीके से स्कूलों का आवंटन किया जाएगा.
बता दें कि पहले यह व्यवस्था नहीं थी, जिसके चलते शिक्षकों को मनचाहा स्कूल पाने के लिए पैसे भी खर्च करने पड़ते थे. यहां तक कि इस पूरी प्रक्रिया में दलाल भी सक्रिय हो जाते थे. जिलों में शिक्षकों को ऐसे स्कूलों में ऑनलाइन तैनाती दी जाएगी, जहां पर शिक्षकों की संख्या कम होगी. जिले में ऐसे स्कूलों की सूची को बेसिक शिक्षा विभाग तैयार कराने का काम शुरू हो चुका है.
नए शिक्षकों को मिलेगी ऑनलाइन तैनाती
पूरे प्रदेश में 16 अक्टूबर से 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में से 31,277 शिक्षकों को तैनाती दी गई. अब जिलों में नियुक्त किए गए इन शिक्षकों को स्कूल के आवंटन की तैयारी का काम भी शुरू हो चुका है. इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ऐसे स्कूलों की ब्लॉक वार सूची तैयार करा रहा है, जहां पर शिक्षकों की कमी है. वहीं इस सूची के स्कूलों में सॉफ्टवेयर की मदद से नवनियुक्त शिक्षकों को ऑनलाइन तैनाती दी जाएगी. इस व्यवस्था में बदलाव के लिए सेवा नियमावली में भी संशोधन किया जा रहा है, जिसके बाद ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की जाएगी.
स्कूलों के ऑनलाइन आवंटन से रुकेगा भ्रष्टाचार
बेसिक शिक्षा विभाग ने 31,277 शिक्षकों को स्कूलों में तैनाती के लिए जिस सॉफ्टवेयर की मदद मिल जाएगी. उससे मनचाहे स्कूलों में तैनाती के लिए होने वाले भ्रष्टाचार पर भी रोक लगेगी, क्योंकि जिलों में नियुक्त हुए नए शिक्षक मनचाहा स्कूल पाने के लिए पैसा भी खर्च करते हैं, जिसके लिए वह दलालों का भी सहारा लेते हैं, लेकिन इस बार बेसिक शिक्षा विभाग इस पूरी व्यवस्था में बदलाव करने जा रहा है. इसके लिए सेवा नियमावली में संशोधन भी किया जा रहा है.