लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय की बीएड की काउंसलिंग 19 नवंबर से प्रारंभ हो चुकी है. प्रथम चरण के अंतिम दिन (23 नवंबर) की काउंसलिंग में शाम तक 30,387 अभ्यर्थी ने काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया हैं. 27,045 अभ्यर्थियों ने वेबसाइट पर चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली है.
यूपी बीएड की ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए 30,387 लोगों ने किया पंजीकरण
यूपी बीएड 2020 की काउंसलिंग 19 नवंबर से प्रारंभ हो चुकी है. प्रथम चरण के अंतिम दिन (23 नवंबर) की काउंसलिंग में शाम तक 30,387 अभ्यर्थी ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया हैं.
अमिता बाजपेयी.
अमिता बाजपेयी राज्य समन्वयक संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2020-22 ने अभ्यर्थियों को परामर्श दिया है कि वे चॉइस फीलिंग प्रक्रिया में महाविद्यालय के चयन के पूर्व वेबसाइट पर उपलब्ध महाविद्यालयों की सूची से अपनी पसंद के बीएड महाविद्यालयों के कोड नोट कर लें.
इसे भी पढ़ें-कोरोना संकट से नहीं उबर पाया इमामबाड़ा, बग्घी चालक मायूस