लखनऊ:राम की नगरी अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का बड़ा आयोजन हो रहा है. प्राण प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए अयोध्या में भगवान राम के दर्शन पर 20 जनवरी से आम यात्रियों के आवागमन पर रोक लगा दी जाएगी. 23 जनवरी से श्रद्धालु अयोध्या में भगवान राम के दर्शन कर सकेंगे. अयोध्या आने वाले श्रृद्धालुओं की बड़ी संख्या का अनुमान रेलवे ने लगाया है और इसके लिए तैयारी भी शुरू की है.
75000 से एक लाख श्रद्धालुओं का रोज अयोध्या पहुंचने की उम्मीद देश के विभिन्न राज्यों से अयोध्या के लिए रेलवे प्रशासन ने करीब 300 आस्था ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है. हालांकि अभी इसका नोटिफिकेशन नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही अधिसूचना जारी हो जाएगी. अयोध्या के लिए तकरीबन 10 आस्था ट्रेन लखनऊ के आसपास से भी संचालित की जाएंगी. इनमें लंबी दूरी की स्लीपर ट्रेनों के साथ ही मेमू आस्था ट्रेन भी शामिल होंगी.
25 जनवरी से चलेंगी आस्था ट्रेनें: आगामी 25 जनवरी से आईआरसीटीसी रेलवे के साथ मिलकर अयोध्या के लिए आस्था ट्रेनों का संचालन करेगा. आस्था स्पेशल स्लीपर ट्रेनें लंबी दूरी से आएंगी, जबकि मेमू गोमतीनगर, प्रयागराज, वाराणसी आदि छोटी दूरी की जगहों से चलाई जाएंगी. रेलवे और आईआरसीटीसी ने ट्रेनों के संचालन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है.
आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत सिंह रेलवे के सूत्रों के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों उत्तर से दक्षिण और पश्चिम से पूर्व तक करीब 300 आस्था स्पेशल ट्रेनों का संचालन कराया जाएगा. इनमें से दर्जन भर के करीब आस्था ट्रेन उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से अयोध्या के लिए संचालित कराई जाएंगी. इन ट्रेनों में लंबी दूरी से तकरीबन 10 आस्था ट्रेन अयोध्या पहुंचेगी तो दो तीन मेमू आस्था ट्रेनों का भी संचालन शुरू कराया जाएगा.
वंदे भारत, अमृत भारत के बाद आस्था ट्रेन:रेलवे के अधिकारी बताते हैं कि वर्तमान में अयोध्या के लिए कुल 32 जोड़ी ट्रेनों का संचालन कराया जा रहा है. तकरीबन 25000 यात्री हर रोज अयोध्या पहुंचते हैं, लेकिन प्राण प्रतिष्ठा के बाद तीन से चार गुना संख्या बढ़ेगी. ऐसे में 75000 से एक लाख श्रद्धालुओं का रोजाना आना-जाना हो सकता है. लिहाजा, ट्रेनों की संख्या में भी बढ़ोतरी की जाएगी. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा अमृत भारत एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनों के अलावा आस्था और मेमू ट्रेनों का संचालन भी शुरू होगा.
क्या कहते हैं अधिकारी: आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत सिंह बताते हैं कि अयोध्या के लिए कितनी आस्था ट्रेन चलेगी इस बारे में अभी तक तो तय नहीं हुआ, लेकिन यह जरूर है कि आस्था ट्रेनें चलाई जाएंगी, जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होगा. इसके बाद ट्रेनों का संचालन शुरू कराया जाएगा. 25 से 26 जनवरी तक लखनऊ के आसपास से करीब दर्जन भर आस्था ट्रेनों का संचालन शुरू कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा चौथा दिन LIVE : सामने आई रामलला की मूर्ति की नई तस्वीर, सीएम योगी ने भी दरबार में लगाई हाजिरी