उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कंटेनर से 29 गोवंश बरामद, 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक कंटेनर से 29 गोवंशों को बरामद किया. पुलिस ने इस मामले में कंटेनर मालिक, ड्राइवर सहित 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

चिनहट थाना क्षेत्र
चिनहट थाना क्षेत्र

By

Published : Dec 4, 2020, 3:28 PM IST

लखनऊ:चिनहट थाना क्षेत्र में गुरुवार रात में पुलिस ने एक कंटेनर से 29 गोवंशों को बरामद किया. पुलिस ने गो तस्करी के मामले में कंटेनर मालिक, ड्राइवर सहित तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पीआरवी को गो तस्करी की सूचना मिली थी. पीआरवी ने आलमबाग से गो तस्करों का पीछा किया. गोवंशों को भरकर भाग रहे कंटेनर को चिनहट थाना क्षेत्र में पकड़ लिया गया.

पुलिस ने 25 किलोमीटर तक किया पीछा

प्रभारी निरीक्षक चिनहट धनंजय पांडेय ने बताया कि बीती रात गश्त के दौरान आलमबाग की पीआरवी को गो तस्करों को कंटेनर में भरकर ले जाने की सूचना मिली थी. पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बाराबिरवा चौराहे पर जब कंटेनर रुकवाने का प्रयास किया तो कंटेनर चालक ने स्पीड बढ़ा दी. कंटेनर चालक आलमबाग, तेलीबाग होते हुए शहीद पथ से भागा था. पीआरवी ने 25 किमी तक पीछा करते हुए चिनहट के मटियारी चौराहे से पहले कंटेनर को पकड़ लिया.

गोवंशों को भेजा गया कान्हा उपवन

इंस्पेक्टर धनंजय ने बताया कि कंटेनर से 29 गोवंश बरामद हुए हैं, जिन्हें कान्हा उपवन भेजा गया है. चौकी प्रभारी संदीप मिश्रा की तरफ से गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है. इसमें कंटेनर चालक, मालिक सहित 3 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details