उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के SGPGI का दीक्षांत समारोह आज

संजय गांधी पीजीआई का 25 वां दीक्षा समारोह का आयोजन आज (9 जनवरी) संस्थान परिसर स्थित लेक्चर थियेटर कंपलेक्स में शाम चार बजे होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी.

संजय गांधी पीजीआई का दीक्षांत समारोह
संजय गांधी पीजीआई का दीक्षांत समारोह

By

Published : Jan 9, 2021, 10:55 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई का शनिवार को 25वां दीक्षांत समारोह है. कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी. दीक्षांत समारोह में डॉ. गगनदीप कैंग को एसजीपीजीआई द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा.

शनिवार को संजय गांधी पीजीआई का 25वां दीक्षांत समारोह है, जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा की जाएगी. वहीं इस कार्यक्रम के दौरान रॉयल सोसाइटी फेलो में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला वैज्ञानिक वायरोलॉजिस्ट जो कि वर्तमान में वेल्लोर स्थित क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज के गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल साइंस की प्रोफेसर है, उन्हें विशेष सम्मान (Honoris causa) से सम्मानित किया जाएगा.

कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को उपाधि और पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में टाटा मेमोरियल सेंटर के निदेशक और प्रख्यात हेमेटोलॉजिस्ट डॉक्टर मामेन चैंडी होंगे. एसजीपीजीआई के दीक्षांत समारोह में डॉक्टर गगनदीप कैंग को Honoris causa उपाधि से सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि डॉक्टर गगनदीप कैंग रॉयल सोसाइटी फेलो में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला वैज्ञानिक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details