उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः केंद्र सरकार ने 256 कोरोना संदिग्धों की भेजी थी लिस्ट, सभी की जांच पूरी

यूपी के लखनऊ में केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई कोरोना वायरस के संदिग्धों की जांच पूरी हो चुकी है. लखनऊ स्वास्थ्य विभाग को 256 संदिग्धों की मिली लिस्ट से सभी की जांच कराई गई. बड़ी बात यह रही कि जांच में कोरोना वायरस को कोई भी मरीज नहीं पाया गया.

etv bharat
कोरोना टेस्ट

By

Published : Feb 18, 2020, 10:05 AM IST

Updated : Feb 18, 2020, 10:35 AM IST

लखनऊः शहर में बीते दिनों डिफेंस एक्सपो सहित तमाम कार्यक्रम चल रहे थे. इन तमाम तैयारियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर काफी सतर्क था, जिसके बाद केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी लखनऊ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को कोरोना वायरस के संदिग्धों की लिस्ट भेजी गई थी. सभी की जांच पूरी कर ली गई है. इस जांच में एक भी रिपोर्ट पोजिटिव नहीं है.

कोरोना के संदिग्धों की हुई जांच.

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य महकमा था अलर्ट
राजधानी लखनऊ में बीते दिनों राज्य सरकार और केंद्र सरकार के कई बड़े कार्यक्रम होने थे. इस दौरान राजधानी लखनऊ में विदेशियों का भी आना-जाना चरम पर था. इन्हीं सब तैयारियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट पर था. इसको लेकर तमाम तरह की तैयारियां प्रदेश और खास करके लखनऊ में की गई थी.

केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई थी लिस्ट
बीते दिनों केंद्र सरकार की तरफ से लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को 256 संदिग्ध लोगों की लिस्ट भेजी गई थी. ये लोग चीन से जुड़े हुए थे. कुछ लोग चीन की यात्रा करके आए थे. वहीं कई चीन में ही रहते थे, जो कोरोना की वजह से भारत आए थे. इन लोगों की कोरोना वायरस से संबंधित तमाम तरह की जांच कराई गई. जांच रिपोर्ट में कोई भी संदिग्ध कोरोना से संक्रमित नहीं पाया गया, जिसके बाद लखनऊ स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली.

यह भी पढ़ेंः-लखनऊ: काशी महाकाल एक्सप्रेस पहुंची कानपुर, रेलवे स्टेशन पर हुआ जोरदार WELCOME

केंद्र सरकार द्वारा कोरोना के संदिग्धों की लिस्ट भेजी गई थी. सभी की जांच पूरी कर लही गई है. जांच में कोई भी संदिग्ध कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं मिला है. इस रिपोर्ट से स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह संतुष्ट है.आने वाले दिनों में भी स्वास्थ्य विभाग इसी तरह से कार्य करेगा और कोरोना वायरस को पनपने का जरा भी मौका नहीं देगा.
-डॉ. नरेंद्र अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

Last Updated : Feb 18, 2020, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details