लखनऊ:प्रदेश में हो रहे हैं अपराधों को लेकर योगी सरकार सक्रिय नजर आ रही है. बीते दिनों पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए थे. उसके बाद से लगातार ट्रांसफर का दौर जारी है. पिछले दिनों बड़ी संख्या में आईपीएस ऑफिसर के ट्रांसफर किए गए हैं. वहीं अब एक साथ 25 पीपीएस ऑफिसर के तबादले किए गए हैं.
पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 25 पीपीएस अधिकारियों का तबादला
पुलिस विभाग में ट्रांसफर का दौर लगातार जारी है. आईएएस ऑफिसर के तबादले के बाद अब एक साथ 25 पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.
25 पीपीएस अधिकारियों का तबादला.
इन अधिकारियों के हुए ट्रांसफर
- कुमार रणविजय सिंह अपर पुलिस अधीक्षक जनपद बागपत से अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद गौतम बुध बनाया गया है.
- सर्वेश कुमार मिश्रा को अपर पुलिस अधीक्षक सचिवालय सुरक्षा लखनऊ को अपर पुलिस अधीक्षक जनपद हापुड़ के पद पर तैनाती दी गई है.
- राजेश कुमार श्रीवास्तव को अपर पुलिस अधीक्षक यूपी पीसीएल मेरठ से हटाकर अपर पुलिस अधीक्षक सचिवालय सुरक्षा लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है.
- अजय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक विशेष अनुसंधान दल लखनऊ के पद से हटाकर अपर पुलिस अधीक्षक यूपीपीसीएल मेरठ के पद पर तैनाती दी गई है.
- अजय प्रताप सिंह को उप सेनानायक की सुई वाहिनी पीएसी गोंडा से अपर पुलिस अधीक्षक जनपद अमरोहा के पद पर तैनाती दी गई है.
- ओमवीर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सेंट्रल रिजर्व सीतापुर के पद से हटाकर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद इटावा के पद पर तैनाती की गई है.
- दिनेश पुरी को पुलिस उपाधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक एटीएस लखनऊ के पद से हटाकर अपर पुलिस अधीक्षक अपराध लखनऊ के पद पर तैनाती की गई है.
- रविंद्र कुमार वर्मा को पुलिस उपाधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक जनपद खीरी के पद से हटाकर अपर पुलिस अधीक्षक जनपद भदोही के पद पर तैनाती की गई है.
- राम मोहन सिंह अपर पुलिस अधीक्षक जनपद हापुड़ को उप सेनानायक 49वीं वाहिनी पीएसी गौतम बुध नगर के पद पर तैनाती दी गई है.
- आलोक कुमार जयसवाल को पुलिस उपाधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ के पद से हटाकर अपर पुलिस अधीक्षक जनपद संभल के पद पर तैनाती दी गई है.
- अनिल कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद अयोध्या के पद से हटाकर अपर पुलिस अधीक्षक जनपद बागपत बनाया गया है.
- पंकज कुमार पांडेय अपर पुलिस अधीक्षक जनपद संभल के पद से हटाकर अपर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के पद पर तैनाती दी गई है.
- घनश्याम अपर पुलिस अधीक्षक जनपद खीरी के पद से हटाकर अपर पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है.
- विजय पाल सिंह अपर पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया को अपर पुलिस अधीक्षक नगर अयोध्या के पद पर तैनाती दी गई है.
- संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक की टीसी सीतापुर के अपर पुलिस अधीक्षक बलिया के पद पर तैनाती दी गई है.
- डॉ संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक जनपद भदोही को अपर पुलिस अधीक्षक पीटीसी सीतापुर के पद पर तैनाती दी गई है.
इनको मिली नई जगहों पर तैनाती
- डॉ भीम पुरी अशोक अपर पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद मेरठ को अपर पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है.
- राम अपर पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ को अपर पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद मेरठ के पद पर तैनात दी गई है.
- राजेश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उप सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है.
- अवनीश कुमार मिश्रा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी जनपद प्रतापगढ़ को अपर पुलिस अधीक्षक जनपद अंबेडकरनगर के पद पर तैनाती दी गई है.
- सुरेंद्र प्रताप द्विवेदी अपर पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी मुख्यालय को अपर पुलिस अधीक्षक पूर्व जनपद प्रतापगढ़ के पद पर तैनाती दी गई है.
- विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर को उप सेनानायक तेजस्वी वाहिनी पीएसी एटा के पद पर तैनाती दी गई है.
- राहुल कुमार पुलिस उपाधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर को अपर पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद एटा के पद पर तैनाती दी गई है.
- राधेश्याम राय पुलिस उपाधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक एलआईयू लखनऊ से हटाकर अपर पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद मथुरा के पद पर तैनाती दी गई है.
- शैलेंद्र लाल पुलिस उपाधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक ओ डब्ल्यू मेरठ को अपर पुलिस अधीक्षक जनपद खीरी के पद पर तैनाती की गई है.
- कमलेश बहादुर अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद आजमगढ़ उप सेनानायक 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली के पद पर तैनाती दी गई है.