उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन, 21 करोड़ डोज लगाने वाला पहला राज्य बना

उत्तर प्रदेश में अभी तक कोरोना वैक्सीन की 21 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है, जो देश में सर्वाधिक है. वहीं, यूपी में 12 लाख किशोरों को भी कोविड की पहली डोज लग गई है.

यूपी में टीकाकरण.
यूपी में टीकाकरण.

By

Published : Jan 7, 2022, 7:04 PM IST

लखनऊ: जहां एक तरफ कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, वहींयूपी में कोविड वैक्सीनेशन का अभियान जारी है. उत्तर प्रदेश में अभी तक 21 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है, जो देश में सर्वाधिक है. वहीं, यूपी में 12 लाख किशोरों को भी कोविड की पहली डोज लग गई है.

18 वर्ष से ऊपर की 88.77 फीसद आबादी को पहली और 52.15 फीसद को दूसरी डोज लग गई है. यूपी में वैक्सीन से वंचित रहे लोगों को घर-घर खोज की जा रही है. पहली और दूसरी डोज के छूटे लोगों की लिस्ट बनाकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है. ऐसे ही दिव्यांग और निराश्रित लोगों को भी वैक्सीन की डोज देने के निर्देश दिए गए हैं,

गौरतलब है कि यूपी में क्षेत्रों को क्लस्टर में बांटकर दोबारा टीकाकरण शुरू किया गया. इसमें दूसरी डोज़ लगाने के काम पर भी जोर दिया जा रहा है. इसमें फिक्स बूथ के अलावा कैम्प व घर-घर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. जिन इलाको में क्लस्टर बनाकर पहली डोज लगाई गई है, उन क्षेत्रों में अब दूसरी डोज़ भी लगाई जा रही है. मौके पर ही पंजीकरण हो रहा है.

इसे भी पढ़ें-वैक्सीनेशन के पहले ही दिन लापरवाही की इंतहा, यहां दो भाइयों को लगा दिया गलत टीका

यूपी में शुक्रवार को 18,083 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू किया गया है. इसमें 18,016 सरकारी व 67 निजी केंद्र बनाए गए हैं. यूपी में कुल डोज अब 21 करोड़ से ज्यादा लग गई. वहीं दूसरी डोज़ लेने वालों की तादाद 7 करोड़ 74 लाख पार कर गई. पहली डोज 13 करोड़ 25 लाख से ज्यादा को लगी. राज्य में 10 जनवरी से बूस्टर डोज दी जाएगी. पहले चरण में हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर व 60 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को तीसरी डोज लगाई जाएगी. इसमें पुलिस कर्मी भी शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details