20 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर हुई गोलाबारी के बाद, सबसे ज्यादा रक्तरंजित दिनों में से एक के तौर पर जाना जाएगा. नौ सैनिकों और नागरिकों की मौतों की पुष्टि की गई है, लेकिन दोनों पक्षों ने इससे कहीं ज्यादा क्षति का दावा किया है.
भारतीय सेना की भारी गोलीबारी ने पाकिस्तानी चौकियों, गन पोजीशन और आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया और जनरल बिपिन रावत ने बताया कि 'छह से दस पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और तीन आतंकवादी शिविर नष्ट हो गए हैं.' हमेशा की तरह प्रतिक्रिया में, पाकिस्तान सेना के मीडिया विभाग ने भारतीय बयानों का खंडन किया और नौ भारतीय सैनिकों को मार गिराने का दावा किया.
यह हर युद्ध विराम उल्लंघन (सीएफवी) के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाला यह सामान्य मौखिक युद्ध है, जिसमें दोनों ओर के ट्विटर योद्धा, हतोत्साहित सैनिकों और नष्ट की गई चौकियों के नकली वीडियो पोस्ट कर उत्साह मनाते हैं. यह असल घातक संघर्ष की वास्तविकता को अस्पष्ट करता है, जो वर्तमान में नियन्त्रण रेखा पर चल रहा है.
ये भी पढ़ें : युद्ध की अग्नि में झुलसता सीरिया
नियंत्रण रेखा पर एक दशक से अधिक चले गहन गोलीबारी के आदान-प्रदान के बाद, भारत और पाकिस्तान ने 2003 में एक युद्धविराम समझौते पर सहमति व्यक्त की थी. अगले दस वर्षों तक, इससे कुछ हद तक शान्ति सुनिश्चित हुई, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को भारी राहत मिली थी.
मैं नागरिकों का उल्लेख कर रहा हूं क्योंकि वे किसी भी युद्ध विराम उल्लंघन के सबसे ज्यादा असहाय और सबसे ज्यादा पीड़ित होते हैं. मई 2018 में, अरनिया सेक्टर में 76 हजार से अधिक ग्रामीणों ने पाकिस्तानी गोलाबारी से बचने के लिए अपने घरों को छोड़ दिया, साथ ही सीमा के दूसरी तरफ इसी तरह के दृश्य देखे जा सकते हैं.
मेरे विचार में, 2013 वह वर्ष था जब सब कुछ बदल गया, और ऐसा इसलिए था क्योंकि पाकिस्तान की सेना कश्मीर में सुरक्षा स्थिति में सुधार और नवाज शरीफ की जीत से असहज थी, जिसपर भारत के प्रति नरम रवैय्या रखने का इलजाम था. इससे पाकिस्तानी 'डीप स्टेट' यानि जो आईएसआई और पाकिस्तानी फौज के लोग है, वे हरकत में आए और आक्रमणकारी गतिविधियों में तेजी लाते हुए हिरानगर, साम्बा और जंगलोट में भारतीय सैन्य बालों पर हमला किया.
ये भी पढ़ें : फर्जी डिग्री का खेल, मिल रही पनाह
2014 का भारतीय चुनाव एक ऐसी सरकार का गठन हुआ, जिसने पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ मजबूत और अडिग रवैया अपनाया. दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया, और युद्ध विराम उल्लंघन की घटनाएं 2012 में लगभग 100 से बढ़कर 2018 में 2000 से अधिक हो गईं. 2019 के शुरूआती दस महीनों में फायरिंग की घटनाएं पिछले साल के आंकड़े पहले ही पार कर चुकी हैं.