उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला सुरक्षा के लिए लगाए जाएंगे 200 सीसीटीवी - महिला सुरक्षा

महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने एक पहल शुरू की है. सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत कमिश्नरेट में महिलाओं के आने जाने वाली जगहों 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

सीसीटीवी कैमरे.
सीसीटीवी कैमरे.

By

Published : Dec 27, 2020, 4:47 AM IST

लखनऊ: राजधानी में महिला सुरक्षा के लिए 200 सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे. पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने बताया कि सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत कमिश्नरेट में महिलाओं के आने जाने वाली जगहों, शॉपिंग मॉल्स, कॉम्प्लेक्स और सुनसान स्थानों को चिह्नित कर वहां सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि बीते एक वर्ष में महिलाओं के साथ जिन स्थानों पर सबसे ज्यादा छेड़छाड़ या उत्पीड़न की घटनाएं हुई हैं, उनका आंकड़ा निकलवाया गया है. ऐसे स्थानों को चिह्नित करके वहां पांच-पांच सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे. कैमरों से उक्त स्थानों पर नजर रखी जाएगी. किसी भी अप्रिय घटना पर तत्काल डायल 112 सेवा और स्थानीय पुलिस को कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details