उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: लूट के दौरान किराना व्यापारी को गोली मारने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - lucknow police

राजधानी लखनऊ में गुडम्बा थाना क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप में लूट के दौरान बीच बचाव करने आये किराना व्यवसायी को गोली मारने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में फरार तीन अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

2 लुटेरे गिरफ्तार
2 लुटेरे गिरफ्तार

By

Published : May 5, 2021, 2:08 AM IST

लखनऊ: राजधानी के गुडम्बा थाना क्षेत्र स्थित छुइयापुरवा चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर सर्राफा की दुकान पर लूट करने आये बदमाशों ने किराना व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया था. बदमाशों की वारदात को किराना व्यवसायी पीयूष अग्रवाल ने असफल कर दिया था. किराना व्यवसायी पीयूष और बदमाशों के बीच पहले संघर्ष हुआ, इस दौरान खुद को फंसता देख बदमाशों ने पीयूष को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने इस वारदात का खुलासा करते हुए महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही घटना में इस्तेमाल किया हुआ देशी तमंचा 32 बोर और एक जिंदा कारतूस, एक स्कूटी बरामद की है.

लूट में असफल होने पर किराना व्यवसायी को मारी थी गोली
गुडम्बा इलाके के छुइया पुरवा पर अंजनी जवैलर्स के नाम से अनुराग अवस्थी की दुकान है. उस दुकान को निशाना बनाने के लिए इस घटना की मास्टरमाइंड महिला अपने पति के साथ रेकी करने के लिए दुकान पर भी गई थी. इस घटना में कुल 4 लोग मौके पर थे लेकिन, महिला दूर से ही डायरेक्शन दे रही थी. बताया गया है कि लूट की वारदात के समय ज्वेलरी शॉप के मालिक अनुराग अवस्थी से हाथापाई हो रही थी. इसी बीच शोर-शराबा सुनकर बगल में किराना की दुकान चला रहे पीयूष अग्रवाल भी दुकान के अंदर आ धमके. इसी दौरान पीयूष ने आरोपी गोपाल कश्यप को पीछे से पकड़ लिया था. तभी बदमाश पीयूष को गोली मारकर मौके से भाग निकले थे. इस घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अपराध नीलाब्जा चौधरी ने घटनास्थल का मुआयना कर खुलासे पर पूरी निगाह बनाई हुई थी.

वारदात से पहले चौकी के पास इकट्ठा हुए थे बदमाश
बदमाशों ने सर्राफा की दुकान को लूटने से पहले छुइया पुरवा चौकी के पास मीटिंग की थी. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा था. उसी सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों का चेहरा साफ आया था. जिस समय यह लूट की वारदात हुई उस वक्त चौकी पर ताला लटका हुआ था. जिसका पूरा फायदा बदमाशों ने उठाया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर राहत की सांस तो ली है, लेकिन अभी भी फरार आरोपियों को गिरफ्तार करना एक चैलेंज बना हुआ है.

'अन्य आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार'
एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया गया था. ज्वेलर्स की दुकान पर हुई वारदात में पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास समेत लगभग 100 के करीब सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना के दो मास्टरमाइंड थे. जिसमें महिला संगीता कश्यप और पप्पू मुख्य आरोपी थे. इस पूरी घटना की साजिश लौलाई चिनहट इलाके में संगीता के घर पर बनाई गई थी. दुकान पर रेकी करने के लिए संगीता अपने पति के साथ खरीदारी करने के बहाने आ चुकी थी. उन्होंने बताया कि महिला संगीता और उसके पति गोपाल कश्यप को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना का मुख्य आरोपी पप्पू और उसके साथी अजय पटेल, मोनू की तलाश की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों के बताए हुए स्थानों पर भी पुलिस दबिश देने में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित महिला की मौत, पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details