लखनऊ: राजधानी के गुडम्बा थाना क्षेत्र स्थित छुइयापुरवा चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर सर्राफा की दुकान पर लूट करने आये बदमाशों ने किराना व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया था. बदमाशों की वारदात को किराना व्यवसायी पीयूष अग्रवाल ने असफल कर दिया था. किराना व्यवसायी पीयूष और बदमाशों के बीच पहले संघर्ष हुआ, इस दौरान खुद को फंसता देख बदमाशों ने पीयूष को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने इस वारदात का खुलासा करते हुए महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही घटना में इस्तेमाल किया हुआ देशी तमंचा 32 बोर और एक जिंदा कारतूस, एक स्कूटी बरामद की है.
लूट में असफल होने पर किराना व्यवसायी को मारी थी गोली
गुडम्बा इलाके के छुइया पुरवा पर अंजनी जवैलर्स के नाम से अनुराग अवस्थी की दुकान है. उस दुकान को निशाना बनाने के लिए इस घटना की मास्टरमाइंड महिला अपने पति के साथ रेकी करने के लिए दुकान पर भी गई थी. इस घटना में कुल 4 लोग मौके पर थे लेकिन, महिला दूर से ही डायरेक्शन दे रही थी. बताया गया है कि लूट की वारदात के समय ज्वेलरी शॉप के मालिक अनुराग अवस्थी से हाथापाई हो रही थी. इसी बीच शोर-शराबा सुनकर बगल में किराना की दुकान चला रहे पीयूष अग्रवाल भी दुकान के अंदर आ धमके. इसी दौरान पीयूष ने आरोपी गोपाल कश्यप को पीछे से पकड़ लिया था. तभी बदमाश पीयूष को गोली मारकर मौके से भाग निकले थे. इस घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अपराध नीलाब्जा चौधरी ने घटनास्थल का मुआयना कर खुलासे पर पूरी निगाह बनाई हुई थी.